Swarup Singh

अमृतसर और लुधियाना को दहलाने वाला था तरनतारन में आतंकी गिरफ्तार,बड़ी घटना को दे सकते थे अंजाम

तरनतारन पुलिस ने मंगलवार सुबह जिस आतंकी सरूप सिंह को दो Hand Grenades के साथ दबोचा है, उसका इरादा अमृतसर और लुधियाना को दहलाना था। वह दोनों शहरों में कुछ संवेदनशील लक्ष्यों की रेकी कर चुका था। Swarup Singh इंटरनेट मीडिया के जरिये विदेश में बैठे आतंकवादियों के संपर्क में था। पुलिस को उसके मोबाइल फोन से विस्फोट अंजाम देने की ट्रेनिंग वाली वीडियो भी मिली है। इसमें विदेश में बैठे आतंकवादी उसे बता रहे हैं कि धमाका कैसे किया जाता है। आतंकवादी Swarup Singh तरनतारन के गांव जौहल धालीवाला का रहने वाला है। उसकी गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने पंजाब में एक और संभावित आतंकवादी हमले को नाकाम कर दिया है।

DGP दिनकर गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने उसके पास से चीन में बने 2 Hand Grenades बरामद किए हैं। उसे सोमवार सुबह अमृतसर-हरीके रोड पर एक चौकी में शक के आधार पर पकड़ा गया। आतंकी सरूप पर सिटी स्टेशन, तरनतारन में केस दर्ज किया गया है।
पाकिस्तान से आ रही हथियारों की खेप

DGP ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में Swarup Singh ने खुलासा किया कि वह अमृतसर और लुधियाना में कई संवेदनशील क्षेत्रों की रेकी कर चुका था। वहां धमाके करने के लिए विदेश में बैठे आतंकवादियों ने उसके लिए 2 Hand Grenades भेजे थे। उन्होंने कहा कि हथियारों की खेप पाकिस्तान के अलग-अलग आतंकवादी संगठनों की ओर से पंजाब में आतंकवादी हमलों को अंजाम देने के लिए भेजी जा रही है।
पंजाब की शांति भंग करने की कोशिश में आतंकी

आतंकी Swarup Singh की गिरफ्तार उस समय हुई है जब पंजाब में हथगोलों और आरडीएक्स से भरे टिफिन बॉक्स के अलावा अन्य हथियार और गोला बारूद की लगातार बरामदगी हो रही है। स्पष्ट है कि विदेश में बैठे आतंकवादी लगातार पंजाब को दहलाने की कोशिश में जुटे हैं। अगस्त में ही पंजाब पुलिस ने हथियार, टिफिन बम, आरडीएक्स व अन्य हथियार और गोला बारूद के साथ आतंकियों को गिरफ्तार किया है।

8 अगस्त- अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने लोपोके के गांव दल्लेके से टिफिन बम के साथ-साथ 5 हथगोले बरामद किए गए थे।

16 अगस्त- स्टेट स्पेशल आपरेशन सेल, अमृतसर ने आतंकी अमृतपाल सिंह और शम्मी के पास से दो Hand Grenades के साथ अन्य हथियार बरामद किए थे।

20 अगस्त- पंजाब पुलिस ने जालंधर से श्री अकाल तख्त साहिब के पूर्व जत्थेदार के बेटे गुरमुख सिंह बराड़ और उसके साथी दो हैंडग्रेनेड, एक टिफिन बम, आरडीएक्स व अन्य हथियार और गोला बारूद बरामद किए थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1