Canada new jobs

ई-कॉमर्स कंपनी Amazon करेगी अमेरिका और कनाडा में 1 लाख लोगों की नियुक्ति

ई-कॉमर्स कंपनी Amazon ने कहा है कि ‘ऑनलाइन’ खरीदारी के बढ़ते चलन और समय पर आर्डर को पूरा करने के लिए वह अमेरिका और Canada में एक लाख लोगों की नियुक्ति करेगी। कंपनी इन दोनों देशों में 100 नई सुविधाओं की शुरुआत करेगी। कंपनी ने सोमवार को एक बयान जारी करके बताया कि ये नौकरियां नियमित, अंशकालिक और पूर्णकालिक हर तरह की होंगी। कंपनी के अनुसार, इससे उसे पैकिंग और कम समय में आर्डर पूरा करने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही Amazon ने स्पष्ट किया कि ये रोजगार अवकाश के दौरान की जानी वाली नियुक्तियों से संबद्ध नहीं है।


गौरतलब है कि अमेरिकी कंपनी Amazon को अप्रैल से जून के क्‍वार्टर में रिकॉर्ड लाभ और आय हुई। इसका कारण कोविड-19 महामारी के दौरान ज्‍यादातर लोगों का किराना सामान और अन्य जरूरी चीजों के लिये ई-कामर्स कंपनियों को तरजीह देना रहा है। कंपनी के तिमाही कारोबार में करीब 40 फीसदी का इजाफा हुआ है और यह बढ़कर 89 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया है। कंपनी ने पिछले सप्‍ताह घोषणा की थी कि वह अपने सीटल स्थित हेडक्‍वार्टर के नजदीक उपनगर बेलेव्‍यू में 10 हजार नई नौकरियां देगी। अमेजन ने शहर में शहर में 20 लाख स्‍क्‍वेयर फीट का अतिरिक्‍त ऑॅफिस लीज पर लिया और फरवरी में घोषणा की थी कि यहां 15 हजार नौकरियां दी जाएंगी।

कंपनी ने इस साल की शुरूआत में 1,75,000 लोगों को नौकरियां दी थी और पिछले सप्ताह कहा था कि उसे कंपनी और प्रौद्योगिकी स्तर पर 33,000 लोगों को नियुक्त करने की आवश्‍यकता है। अमेजन के वैश्विक स्तर पर गोदाम से जुड़े मामले देखने वाली एलिसिया बोलर डेविस ने कह कि कंपनी उन कुछ शहरों में प्रोत्साहन के रूप में 1,000 डॉलर का बोनस भी देने की पेशकश कर रही है, जहां उसे कर्मचारी तलाशने में मुश्किल हो रही है इन शहरों में डेट्रायट, न्यूयॉर्क और फिलाडेल्फिया शामिल हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1