West Bengal: फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाएं आयोजित होंगी या नहीं?

देश में Coronavirus के चलते स्टूडेंट्स की पढ़ाई पर काफी बुरा असर पड़ रहा है। Coronavirus के कारण बोर्ड Exam से लेकर यूनिवर्सिटी और कॉलेजों की परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई थीं। परीक्षाओं को लेकर हाल ही में पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने PTI से कहा कि यूनिवर्सिटी में अंडरग्रेजुएट (UG) और पोस्टग्रेजुएट (PG) कोर्सेस की फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाओं को आयोजित कराने के बारे में फैसला 26 जून के बाद लिया जाएगा। यूनिवर्सिटी फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाएं आयोजित कराएंगी या फिर स्टूडेंट्स को पिछले सेमेस्टर के प्रदर्शन के आधार पर पास किया जाएगा इसका फैसला 26 जून के बाद ही लिया जाएगा। बता दें कि पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य के उच्च शिक्षण संस्थानों में किसी भी तरह की गतिविधि पर 31 जुलाई तक के लिए रोक लगाई है।

पश्चिम बंगाल सरकार ने मंगलवार को कहा कि राज्य के सभी उच्च शिक्षण संस्थानों में शैक्षणिक गतिविधियां 31 जुलाई तक निलंबित रहेंगी। शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने पीटीआई से कहा कि विश्वविद्यालयों के प्रमुख यह तय करेंगे कि कर्मचारियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा का ख्याल रखते हुए प्रशासनिक कार्यों का संचालन कैसे किया जाए?

वहीं, मौजूदा स्थिति को देखते हुए कई राज्यों में यूनिवर्सिटी और कॉलेज के इंटरमीडिएट Exam कैंसिल कर दिए गए हैं और स्टूडेंट्स को पिछले सेमेस्टर और इंटरनल असेसमेंट के आधार पर पास करने का फैसला लिया गया है। महाराष्ट्र, पुदुचेरी और मध्य प्रदेश में विश्वविद्यालयों से संबंधित कॉलेजों ने सभी स्नातक और स्नातकोत्तर अंतिम परीक्षाओं को रद्द कर दिया है और पिछले सेमेस्टर के आधार पर स्टूडेंट्स को पास करने का फैसला किया है।

मध्यप्रदेश में कैंसिल हुईं UG और PG कोर्स की परीक्षाएं
Coronavirus संकट के मद्देनजर मध्यप्रदेश में स्नातक प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षाथियों को बिना परीक्षा दिए पास कर दिया जाएगा। मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया, ”Coronavirus संकट के मद्देनजर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को प्रदेश के उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा महाविद्यालयीन विद्यार्थियों के हित में बड़ा निर्णय लिया है। अब स्नातक प्रथम एवं द्वितीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षार्थियों को बिना परीक्षा दिए उनके गत वर्ष/सेमेस्टर के अंकों/आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर अगली कक्षा/सेमेस्टर में प्रवेश दिया जाएगा।”

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1