Priyanka Gandhi Vadra

पंचायत चुनाव में होगी प्रियंका की तैयारियों की अग्निपरीक्षा

उत्तरप्रदेश के Panchayat Chunav की तारीखों का एलान नहीं हुआ है। इसके बावजूद सियासी गहमागहमी तेज हो चुकी है। BJP समेत सभी विपक्षी दलों की नजर पंचायत चुनावों पर है। BJP यूपी में हुए उपचुनाव और हैदराबाद व राजस्‍थान में निकाय चुनाव में अच्‍छे प्रदर्शन के बाद Panchayat Chunav में भी अपने वोट प्रतिशत को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।

SP और BSP अपने खोए हुए जनाधार को वापस पाने के लिए मेहनत कर रही है तो वहीं कांग्रेस प्रदेश में अपनीं नींव को मजबूत करने में लगी है। इसी वजह से गांव से लेकर सियासी गलियारे तक उत्तरप्रदेश Panchayat Chunav को लेकर पारा चढ़ा हुआ है।

दरअसल, उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले Panchayat Chunav से पहले संगठन सृजन अभियान के जरिये ग्रामीण इलाकों में पैठ मजबूत करने जुटी कांग्रेस के पक्ष में माहौल तैयार करने के इरादे से पार्टी महासचिव Priyanka Gandhi Vadra नये साल में वृहद संपर्क अभियान चलाने का प्‍लान बनाया है।


पार्टी सूत्रों ने बताया कि Priyanka Gandhi Vadra जनवरी के दूसरे पखवाड़े में उत्तर प्रदेश में डेरा जमा सकती है। अपने संपर्क अभियान के तहत वह मंडल वार क्षेत्रों का दौरा करेंगी और सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक उस क्षेत्र में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक कर ग्रामीणों की समस्याये जानने के साथ क्षेत्र में पार्टी की स्थिति की समीक्षा करेंगी।

उन्होने बताया कि प्रियंका निर्धारित क्षेत्र में शाम 6 से 10 बजे के बीच चौपाल लगाकर ग्रामीणों से संवाद करेंगी जबकि वह रात्रि का भोजन किसी भी आम कार्यकर्ता अथवा साधारण ग्रामीण के घर पर करेंगी। प्रियंका वाड्रा का यह अभियान Panchayat Chunav और उसके बाद वर्ष 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव तक जारी रहेगा।


सूत्रों ने बताया कि पार्टी के लिये हाल ही में हुए विधानसभा उपचुनाव के नतीजे उत्साहवर्धक रहे हैं। इस चुनाव में पार्टी भले ही किसी सीट पर जीत दर्ज न कर सकी हो लेकिन बांगरमऊ और घाटमपुर विधानसभा क्षेत्र में जहां पार्टी दूसरे नम्बर पर रही वहीं सभी 7 सीटों पर मत प्रतिशत में बढोत्तरी दर्ज की गयी।
उन्होने बताया कि अब बारी Panchayat Chunav की है जिसके लिये पार्टी संगठन को ग्रामीण स्तर पर मजबूत करने में लगी है। पार्टी के राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के नेता और पदाधिकारी लगातार ग्रामीणों इलाकों का भ्रमण कर रहे है और संवाद के जरिये पार्टी की नीतियों के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दे रहे हैं।

पंचायत स्तर पर पार्टी को मजबूत करने का यह अभियान जनवरी के मध्य तक जारी रहने की संभावना है जिसके बाद उत्तर प्रदेश की प्रभारी Priyanka Gandhi Vadra के दौरों की शुरूआत होगी।

सूत्रों ने बताया कि Priyanka Vadra के साथ प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और उस क्षेत्र के कद्दावर पदाधिकारी साथ रहेंगे जो चलाये गये अभियान की समीक्षा करने के साथ चौपाल लगाकर ग्रामीणों के साथ संवाद करेंगे। इस दौरान नये कृषि कानून के दूरगामी दुष्प्रभावों के बारे में किसानो को जागरूक किया जायेगा।


गौरतलब है कि कांग्रेस का संगठन सृजन अभियान 2 अक्टूबर से जारी है। अभियान में अब तक ब्लॉक स्तर में कमेटियों का गठन किया जा चुका है जबकि न्याय, पंचायत, ग्राम सभा स्तर तक कमेटियों के गठन का काम प्रगति पर है। ब्लॉक कमेटी में 25, न्याय पंचायत में 21 और ग्राम पंचायत में 15 सदस्य होंगे। इस अभियान की मानीटरिंग भी सीधे प्रदेश मुख्यालय स्तर पर की जा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1