Gadar-2

‘गदर 2’ क्यों नहीं बनाना चाहते थे सनी देओल ? किया चौंकाने वाला खुलासा, सीमा हैदर को लेकर दिया ये बड़ा बयान

बॉलीवुड अभिनेता और राजनेता सनी देओल अपनी अगली फिल्म ‘गदर 2’ को लेकर काफी उत्साहित हैं. यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे. फिल्म के निर्देशन की कमान अनिल शर्मा ने संभाली है. उम्मीद है कि यह फिल्म भी पहली ‘गदर: एक प्रेम कथा’ की तरह सफल और ब्लॉकबस्टर हिट होगी.

सनी देओल ‘गदर 2’ के प्रमोशन में बिजी हैं. इस बीच आजतक के शो सीधी बात में एक्टर ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पिता धर्मेंद्र और भाई बॉबी देओल और दोनों बेटों (करण और राजवीर) समेत बॉलीवुड मुद्दों पर खुलकर बात की.

‘गदर 2’ नहीं बनने वाली थी
सनी ने कहा- मैं नहीं चाहता था कि ‘गदर 2’ बने लेकिन कहानी तो लिखी जा चुकी थी. फिल्म बनी. यह फिल्म 22 साल बाद आ रही है. ये एक ऐसी फिल्म है जिसे परिवार के साथ देखा जा सकता है. मेरे लिए तारा सिंह एक ऐसा किरदार है जिसे हर आदमी देखना चाहता है. सकीना का किरदार ऐसा है कि वह अपने पति से प्यार करती है. इसमें दो किरदार हैं, एक पाकिस्तान से और दूसरा भारत से तमाम चीजों को जोड़कर यह फिल्म बताती है कि परिवार एक ही है.

नहीं जुड़ पाए सनी देओल सीमा-अंजू की कहानी से
इस दौरान सनी देओल ने कहा कि वो सीमा हैदर की कहानी से नहीं जुड़ पा रहे है. साथ ही कहा, अब टेकनीक में काफी बदलाव देखने को मिला है तो अब लोग एप्स के जरिए मिल सकते हैं, लेकिन ऐसा पहले नहीं था. सनी देओल ने बताया कि वो अंजू और सीमा हैदर की कहानी से जुड़ नहीं पाए है.

गदर 2 की एडवांस बुकिंग शुरू
सनी का कहना है कि जिस तरह से एडवांस बुकिंग सुन रहा हूं, उससे लग रहा है कि फिल्म हिट होने वाली है. लोग सिनेमाघरों में जा रहे हैं. फिल्म का आनंद उठाऊंगा. देखा जाए तो फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज होगी तो उस तरह का एक्शन और कहानी भी लोगों को देखने को मिलेगी. उनका पूरा मनोरंजन किया जाएगा.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1