rahul gandhi

राहुल गांधी को SC से राहत मिलते ही उत्साह में आए कांग्रेसी, INDIA गठबंधन की बैठक में होगा भव्य स्वागत, Congress बना रही ये नई रणनीति

विपक्षी गठबंधन INDIA की मुंबई में होने वाली बैठक अब और भी महत्वपूर्ण हो गई है. बैठक 31 अगस्त और 1 सितंबर को होगी. जिसमें राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का भव्य स्वागत किए जाने की तैयारी है. सुप्रीम कोर्ट से मोदी सरनेम मानहानि मामले में राहत मिलने के बाद कांग्रेस (Congress) में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है. बैठक को महा विकास अघाडी की बीते शनिवार (5 अगस्त) को बैठक गई.

राहुल गांधी का भव्य स्वागत किए जाने की तैयारी
एमवीए की बैठक के बाद कांग्रेस नेता नसीम खान ने कहा कि इस मीटिंग में शरद पवार, अशोक चव्हाण, नाना पटोले और उद्धव ठाकरे के अलावा कई नेता शामिल हुए. जिसमें तय किया गया कि मुंबई में होने वाली बैठक की अगुवाई उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) करेगी. इसके साथ ही मीटिंग में राहुल गांधी का उत्साहपूर्वक स्वागत किया जाएगा.

मुंबई में होगी INDIA की बैठक
विपक्ष की होने वाली इस बैठक में गठबंधन के संयोजक को लेकर भी फैसला लिया जाएगा. नाम पर सहमति बनाने के अलावा सीट शेयरिंग फॉर्मूले पर भी चर्चा होगी. विपक्षी पार्टियों की ये तीसरी बैठक है. इससे पहले 23 जून को पहली बैठक पटना में हुई थी. उसके बाद 15 जुलाई को बेंगलुरु में और अब मुंबई में होगी. बेंगलुरु में हुई बैठक में INDIA गठबंधन की घोषणा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने किया था.

खरगे ने पिछली बैठक में कहा था कि मुंबई में होने वाली बैठक में 11 सदस्यों की एक समन्वय समिति का गठन किया जाएगा. इसके साथ ही समिति के संयोजक के नाम पर भी मुहर लगेगी. सीट बंटवारे को लेकर अरविंद केजरीवाल ने मांग की थी कि इसपर जल्द निर्णय लिया जाए.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1