AUSPICIOUS TIME TO WORSHIP ON GANESH CHATURTHI

जानें कब है गणेश चतुर्थी? पूजा-विधि से लेकर शुभ मुहूर्त तक

गणेश चतुर्थी का पर्व भाद्रपद मास यानी भादो मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है. गणेश चतुर्थी बेहद ही धुमधाम से मनाया जाता है। हिंदू पंचाग के अनुसार गणेश चतुर्थी का पर्व 31 अगस्त को मनाया जाएगा। गणेश चतुर्थी के दिन कई जगहों पर गणेश उत्सव का भव्य आयोजन किया जाता है। भक्त अपने घर में गणपति बप्पा को स्थापित करते हैं और उनकी विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चन करते हैं।

जानिए कब है शुभ मुहूर्त?
ज्योतिषाचार्य के मुताबिक भादो माह के संकष्टी चतुर्थी यानी 30 अगस्त दिन मंगलवार दोपहर 3:33 पर चतुर्थी तिथि शुरू होगी। जबकि 31 अगस्त दोपहर 3:22 पर इसका समापन होगा। उदया तिथि के कारण गणेश चतुर्थी का व्रत 31 अगस्त को रखा जाएगा। इस दिन 11:05 से दोपहर 1:38 तक शुभ मुहूर्त है।

जानें पूजा-विधि?
गणेश चतुर्थी के दिन गणेश पूजा आरंभ करने से पहले स्नान करने के साथ साफ वस्त्र धारण करने चाहिए. इसके बाद गणेश के समक्ष बैठकर पूजा शुरू करनी चाहिए. भगवान गणेश का गंगा जल से अभिषेक के साथ उनको अक्षत, फूल, दूर्वा घास, मोदक आदि अर्पित करना चाहिए. ऐसा करने के बाद बप्पा के सामने धूप, दीप और अगरबत्ती जलाएं. गणेश की आरती और मंत्रों का जाप करें।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1