how to hide messages in whatsapp in android

व्हाट्सएप में कैसे छिपा सकते हैं अपनी पर्सनल चैट-जानिए सबसे आसान तरीका

हम सभी के WhatsApp में ऐसे कॉन्टैक्ट होते हैं, जिनसे हम ज्यादा बात करते हैं। साथ ही हमारे मन में यह डर भी बना रहता है कि कोई हमारी पर्सनल चैट न पढ़ ले। जाहिर है आप भी किसी न किसी से बात करते होंगे और आपके मन में भी यह डर बना होगा। तो ऐसे में आज हम आपको एक खास तरीका बताने जा रहे हैं, जिसको फॉलो करके आप अपनी निजी चैट को बिना डिलीट किए छिपा सकते हैं। तो आइए जानते हैं…

ऐसे छिपाएं अपनी निजी चैट
सबसे पहले Whatsapp ओपन करें।
इसके बाद जिस चैट को आप छिपाना चाहते हैं, उस पर थोड़ी देर तक प्रेस करें।
अब आपको ऊपर की तरफ आर्काइव ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें।
इतना करने के बाद आपकी निजी चैट छिप जाएगी।


iphone यूजर्स ऐसे छिपाएं निजी चैट

Whatsapp ओपन करें और चैट लिस्ट में जाएं।
अब उस कॉन्टैक्ट पर राइट स्वाइप करें, जिसे आप छिपाना चाहते हैं।
जैसे ही आप राइट स्वाइप करेंगे, तो आपको आर्काइव ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें।
अब आपकी चैट छिप जाएगी।


हाइड चैट वापस लाने का तरीका

हाइड चैट को वापस लाने के लिए व्हाट्सएप ओपन करें।
इसके बाद चैट स्क्रीन में सबसे नीचे जाएं।
यहां आपको Archived का ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें।
Archived पर लॉन्ग प्रेस करके रखें, अब आपको Unarchive का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
इस तरह से आपकी हाइड हुई चैट वापस आ जाएगी।


व्हाट्सएप का अपकमिंग फीचर
स्मार्टफोन और अन्य डिवाइस की तरह जल्द ही लैपटॉप और डेस्कटॉप पर भी व्हाट्सएप के जरिए वीडियो और ऑडियो कॉलिंग की जा सकेगी। इसके लिए व्हाट्सएप की तरफ से बीटा यूजर्स के लिए नया 2.2043.7 अपडेट जारी कर दिया गया है, जो व्हाट्सएप Web वर्जन में वीडियो और ऑडियो कॉलिंग को सपोर्ट करेगा। यह नया अपडेट मौजूदा वक्त में अंडर डेवलपमेंट है। इसे जल्द सभी यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा।


ऐसे कर पाएंगे वीडियो और ऑडियो कॉलिंग

व्हाट्सएप के लेटेस्ट बीटा अपडेट पर नजर रखने वाले Webetainfo ने नए अपडेट का स्क्रीनशॉट जारी किया है। Webetainfo की रिपोर्ट के मुताबिक जब यूजर व्हाट्सएप Web के जरिए वीडियो और ऑडियो कॉल रिसीव करेंगे, तो एक अलग विडों खुल जाएगी, जहां कॉल को एक्सेप्ट या फिर रिजेक्ट किया जा सकेगा। वहीं जब यूजर व्हाट्सएप Web के जरिए दूसरे को कॉल करेंगे, तो एक छोटी विंडो खुल जाएगी। इसमें कॉल का स्टेट्स भी शामिल होगा। व्हाट्सएप Web पर व्यक्तिगत कॉलिंग के अलावा जल्द ग्रुप ऑडियो और वीडियो कॉलिंग का भी सपोर्ट मिलेगा। यह फीचर अभी बीटा अपडेट पर उपलब्ध नही है। लेकिन जल्द ही इस फीचर को उपलब्ध कराया जा सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1