बंगाल के मुख्य सचिव ने ममता की चोट पर EC को भेजी रिपोर्ट, किया बड़ा खुलासा

पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी (Attack On Mamata Banerjee) पर नंदीग्राम में हुए कथित हमले के बारे में नया खुलासा हुआ है। बंगाल के मुख्य सचिव ने ममता बनर्जी को लगी चोट (Mamata Banerjee Injury) पर चुनाव आयोग को रिपोर्ट भेजी है। रिपोर्ट में CM ममता बनर्जी पर 4-5 लोगों के हमले का जिक्र नहीं है।

चुनाव आयोग (EC) को मुख्य सचिव की ओर से भेजी गई रिपोर्ट में यह बात साफ हुई है कि ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर किसी तरह के हमले के कोई संकेत नहीं हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि CM ममता जब गाड़ी के फुट बोर्ड पर खड़ी थीं और गाड़ी के पास जमा लोगों का अभिवादन कर रही थीं, उसी दौरान गाड़ी के दरवाजों से ही उन्हें चोट लगी।

हालांकि रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि यह घटना कैसे हुई इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है। किसी ने जानबूझकर इस घटना को अंजाम दिया या फिर अचानक ये हुआ, इसकी जांच अभी जारी है. वहीं टीएमसी (TMC) नेताओं ने CM ममता को धक्का देने की जो शिकायत दर्ज करवाई है उसकी भी जांच चल रही है। घटना के दौरान वहां करीब 20 पुलिसकर्मी मौजूद थे।

राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारी ने कहा कि CM ममता बनर्जी को जब चोट लगी उस वक्त मौके पर भारी भीड़ मौजूद थी। रिपोर्ट में बताया गया है कि जहां पर CM ममता बनर्जी चोटिल हुईं, वहां की कोई साफ फुटेज उपलब्ध नहीं है।

बता दें कि पश्चिम बंगाल की नंदीग्राम (Nandigram Attack) विधान सभा सीट के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद चुनाव प्रचार के दौरान 10 मार्च को पूर्वी मेदिनीपुर जिले के बिरूलिया बाजार में CM ममता बनर्जी चोटिल हो गई थीं। CM ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि 4-5 लोगों के धक्के में वह चोटिल हो गईं। ये BJP ने करवाया है।

वहीं पूर्वी मेदिनीपुर जिला प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘इलाके में एक दुकान में CCTV लगा था लेकिन वह काम नहीं कर रहा था। चश्मदीदों की भी मिली-जुली राय सामने आई है इसलिए अभी कुछ दावे से नहीं कहा जा सकता है।’

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1