मुझे 200 से अधिक सीट चाहिए, वरना ‘गद्दारों’ को खरीद लेगी बीजेपी-ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल (West Bengal Assembly Election 2021) की CM ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने जोर दे कर कहा कि वह नंदीग्राम (Nandigram) सीट से चुनाव जीत रही हैं और PM नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर शुक्रवार को पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें मोदी से किसी अन्य सीट से चुनाव लड़ने के बारे में ‘सलाह’ नहीं चाहिए। मोदी ने गुरुवार को कहा था कि बनर्जी को यह स्पष्ट करना चाहिए कि उन ‘अफवाहों’ में कितनी सच्चाई है कि वह अंतिम चरण के चुनाव के लिए किसी अन्य सीट से नामांकन दाखिल करने जा रही हैं। उनका कहना था कि तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने नंदीग्राम से हार स्वीकार कर ली है।

बनर्जी ने उत्तर बंगाल के कूचबिहार जिले के दिनहाटा में एक चुनावी रैली में कहा, ‘मैं PM नरेंद्र मोदी को बताना चाहती हूं कि पहले अपने गृह मंत्री को काबू कीजिए, इनके बाद हमें नियंत्रित करने की कोशिश कीजिएगा। हम आपकी पार्टी के सदस्य नहीं हैं जो आप हमें नियंत्रित कर लेंगे.’ उन्होंने कहा,’मैं आपकी पार्टी की सदस्य नहीं हूं जो आप मुझे दूसरी सीट से चुनाव लड़ने का सुझाव देंगे। मैंने नंदीग्राम से चुनाव लड़ा है और वहीं से जीतूंगी।’

यहां रैली से अपनी उत्तर बंगाल की यात्रा की शुरुआत करने वाली बनर्जी ने कहा कि चुनाव आयोग चुनाव नहीं करा रहा बल्कि गृह मंत्री अमित शाह चुनाव करा रहे हैं। बनर्जी ने कहा, ‘मैं नंदीग्राम से जीत रही हूं लेकिन यह चुनाव सिर्फ मेरे बारे में नहीं है। आपको यह सुनिश्चित करना है कि टीएमसी 200 से अधिक सीटें जीते अन्यथा BJP अपनी धन शक्ति का इस्तेमाल गद्दारों को खरीदने में करेगी।’

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के असदुद्दीन ओवैसी का अध्यक्ष और भारतीय धर्मनिरपेक्ष मोर्चा (ISF) के अब्बास सिद्दीकी का नाम लिए बिना, उन्होंने अल्पसंख्यकों, SC और ST मतदाताओं से आग्रह किया कि वे अपनी ‘विभाजनकारी राजनीति’ से सावधान रहें।

TMC नेता ने कहा कि ‘एक नेता है जो हैदराबाद से आया है और एक फुरफुरा शरीफ से है। उनके जाल में न पड़ें। वे यहां लोगों को धार्मिक आधारा पर बांटने के लिए आए हैं। अल्पसंख्यकों, ST और SC मतदाताओं से मेरा अनुरोध है, कृपया किसी को भी अपने मतों को विभाजित करने की अनुमति न दें।’

उन्होंने मतुआ समुदाय के अनुयायियों से मिलने के लिए PM की बांग्लादेश यात्रा के समय पर भी सवाल उठाया। CM ने कहा ‘चुनाव चल रहे हैं और वह बांग्लादेश गया। बंगाल में लोग मूर्ख नहीं हैं। हर कोई जानता है कि वह बांग्लादेश क्यों गए थे।’ ममता ने चुनाव आयोग पर BJP की ओर से काम करने का आरोप लगाया। हालांकि CM ने विश्वास जताया कि TMC पहले दो चरणों में आगे बढ़ रही है क्योंकि लोगों ने उनकी पार्टी में विश्वास जाहिर किया है।

उन्होंने आरोप लगाया कि 63 शिकायतें दर्ज करने के बावजूद, चुनाव आयोग द्वारा BJP नेताओं के निर्देश के चलते उन पर ध्यान नहीं दिया गया। ममता ने कहा ’63 में से, मैंने एक FIR भी दर्ज की, लेकिन चुनाव आयोग चुप नहीं रहा। BJP के गुंडे हमारे कार्यकर्ताओं पर हमला कर रहे हैं। मुझे यह कहते हुए खेद है कि चुनाव आयोग हमारे कार्यकर्ताओं के खिलाफ हिंसा पर चुप है। चुनाव आयोग BJP को हमें हराने में उनकी मदद कर रहा है। मैं चुनाव आयोग को बताना चाहती हूं कि वह जो भी कर रहे हैं, लोगों ने BJP को बाहर का रास्ता दिखाने का फैसला किया है। जब हम दो मई को सरकार बनाएंगे, तब मैं सभी 63 मामलों की व्यक्तिगत रूप से निगरानी करूंगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।’

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1