Jharkhand Weather Forecast

झारखंड में मौसम विभाग ने तीन दिनों तक जारी किया ऑरेंज अलर्ट

रांची- झारखंड में 3 दिनों के लिए मौसम विभाग के द्वारा ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। विभाग के द्वारा सभी जिलों में 3 दिनों तक हल्की-हल्की बारिश होगी। इसके साथ ही रात के तापमान में भी थोड़ी गिरावट देखी जा सकती है। ऐसे में धान की खेती करने वाले किसानों के लिए बिरसा कृषि विवि ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि वे 3 दिनों में अपनी धानरोपनी का काम खत्म कर लें।

ये वक्त धान की रोपनी करने के लिए सबसे उपयुक्त है। बीएयू के डीन एग्रीकल्चर डॉ एमएस यादव ने बताया है कि प्राकृतिक रूप से धानरोपनी के समय बारिश होने से धान की फसल अच्छी होती है। इसके साथ ही विभाग के अनुसार रात के तापमान में थोड़ी गिरावट की संभावना है। ये धान की फसल को पुष्ट करने में मदद करेगा।
इसके साथ ही फसल में खरपतवार नियंत्रित रखने के लिए रोपनी के चार से पांच दिनों के बाद खरपतवारनाशी दवा प्रेटीलाक्लोर का छिड़काव चार मिली लीटर प्रति लीटर पानी की दर से करें। डॉ एमएस यादव ने बताया कि राज्य के आठ जिलों में अभी तक 30 प्रतिशत से कम बारिश हुई है।

हालांकि अभी भी बारिश का वक्त है, मगर किसानों को वर्षा की अनियमितता को देखते हुए कम अवधि एवं कम पानी की आवश्यकता वाली फसल जैसे अरहर, उरद, सोयाबीन, मड़ुआ, गुन्दली, ज्वार, आदि की खेती को प्राथमिकता देनी चाहिए। जो किसान ऊपरी खेतों में धान, मकई या मूंगफली की खेती करना चाहते हैं, वे अंतरवर्तीय खेती करें। अनियमित वर्षा की स्थिति में यदि एक फसल मारी जाती है, तो दूसरी फसल से उपज मिल जाती है।

अनुकूल वर्षा होने पर दोनों ही फसल की अच्छी उपज मिल जाती है। साथ ही साथ खेती की सघनता भी बढ़ती है। प्रदेश के लिए अंतरवर्तीय खेती में अरहर+मूंगफली/धान/उरद के लिए दो पंक्ति अरहर (75 सेमी पंक्ति से पंक्ति तथा 20 से 25 सेमी पौधा से पौधा की दूरी पर) के बीच दो पंक्ति मूंगफली या धान या उरद की बोआई करें। अरहर +मकई हेतु एक पंक्ति अरहर तथा एक पंक्ति मकई (75 सेमी पंक्ति से पंक्ति तथा 20 से 25 सेमी पौधा से पौधा की दूरी पर) की बोआई करें। मध्यम जमीन में धान, मकई, मूंगफली या सोयाबीन की सीधी बोआई कम या मध्यम अवधि वाली प्रजाति के साथ करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1