Weather Update: खून जमा देने वाली ठंड झेलने को हो जाएं तैयार, इन 5 राज्यों में बारिश का अलर्ट

Weather Update: भारत मौसम विज्ञान विभाग ने जानकारी देते हुए कि अगले दो-तीन दिनों के भीतर भारत व नॉर्थ-ईस्ट भारत के कई राज्यों में मिनिमम टेंपरेचर में गिरावट आएगी आने वाले कुछ दिनों तक लोगों को घने कोहरे की वजह से समस्या का सामना करना पड़ेगा.

Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के राज्यों में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है. आलम यह है कि मारे ठिठुरन के लोग अपने घरों से बाहर निकलने की हिम्मत तक नहीं जुटा पा रहे हैं. यही वजह है कि सुबह और शाम के समय वॉक पर निकलने वाले लोगों की संख्या में भारी कमी देखी जा रही है. रात के समय सड़कों के किनारे और चौराहों पर सर्दी से बचने के लिए लोगों को अलाव सेकते देखा जा सकता है. मौसम विभाग की मानें तो देश के कई राज्यों में अभी सर्दी का सितम और ज्यादा बढ़ेगा, जबकि कुछ राज्यों में बारिश होने की संभावना भी जताई गई है.

भारत के कई राज्यों में मिनिमम टेंपरेचर में गिरावट आएगी

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने जानकारी देते हुए कि अगले दो- तीन दिनों के भीतर भारत व नॉर्थ-ईस्ट भारत के कई राज्यों में मिनिमम टेंपरेचर में गिरावट आएगी. इसके साथ ही आने वाले कुछ दिनों तक लोगों को घने कोहरे की वजह से समस्या का सामना करना पड़ेगा. इधर, मौसम विभाग ने उत्तर पश्चिम, मध्य और दक्षिण भारत के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के अनुसार पहाड़ों पर जारी बर्फबारी और बारिश की वजह से मैदानी इलाकों में सर्द हवाएं चल रही है. शीत लहर अपना रूप बदलकर गंभीर शीत लहर का रूप ले चुकी है, जिसकी वजह से तापमान में तेजी के साथ गिरावट दर्ज की जा रही है. टेंपरेचर में आने वाली गिरावट के कारण उत्तर- पश्चिम भारत के कुछ राज्यों में मिनिमम टेंपरेचर फिलहाल 10 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया जा रहा है. जबकि पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में टेंपरेचर 12 से 14 के बीच बना हुआ है. उत्तर भारत के राज्यों में ठंड से सबसे बुरा हाल राजस्थान का है. यहां सीकर में पिछले 24 घंटे के भीतर मिनिमम टेंपरेचर 2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

रविवार को कई दिन बाद खिली धूप ने लोगों को कड़कड़ाती ठंड से राहत दी

देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां आज यानी रविवार को कई दिन बाद खिली धूप ने लोगों को कड़कड़ाती ठंड से राहत दी है. सुबह में आसमान में बादल जरूर छाए थे, लेकिन दोपहर होते-होते सूर्य देव ने दर्शन दिए, जिसके बाद धूप ने लोगों को सर्दी में गर्माहट का अहसास कराया. आईएमडी के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान समेत कई राज्यों में अगले दो दिनों तक शीतल लहर के कारण गंभीर स्थिति बनी रहेगी.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1