पहाड़ों पर हिमपात से बदला मौसम, उत्तर भारत के अधिकांश इलाकों में बारिश

उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी हिमपात हो रहा है जिससे ठंड बढ़ गई है। बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री के साथ गढ़वाल और कुमाऊं मंडल की ऊंची पहाड़ि‍यों पर ताजा बर्फबारी हुई है जबकि, मसूरी के पास धनोल्टी और सुरकंडा की पहाड़ि‍यों पर हल्का हिमपात दर्ज किया गया है। यही नहीं कुमाऊं में मानसरोवर यात्रा मार्ग भी बर्फ से ढक गया है। यही नहीं उत्‍तराखंड के कुछ मैदानी इलाकों में रुक-रुक कर बारिश जारी है। मौसम विभाग की मानें तो जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकती हैं जबकि कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग ने बर्फबारी की बन रही स्थितियों को देखते हुए लोगों से उच्‍च हिमालयी क्षेत्रों की यात्रा के दौरान सतर्कता बरतने की सलाह दी है। बदरीनाथ और केदारनाथ में देर रात तक करीब एक से डेढ़ फीट बर्फबारी हो चुकी है। चमोली में हेमकुंड साहिब, नीती और माणा घाटी के साथ ही प्रसिद्ध पर्यटक स्थल औली में भी बर्फबारी हुई है। यहां तक कि कैलास मानसरोवर यात्रा मार्ग में गाला से लेकर चीन सीमा लिपूलेख तक बर्फबारी हो रही है। मौसम विभाग की मानें तो शुक्रवार को चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में 2200 मीटर की ऊंचाई तक भारी बर्फबारी के आसार हैं जबकि देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और ऊधमसिंहनगर में बारिश के साथ ओले पड़ सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1