अगर हिंसा नहीं रुकी तो भेजेंगे सेना-डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका में जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद इंसाफ के लिए अश्वेतों का प्रदर्शन जारी है। पुलिस ने सोमवार को White House के पास प्रदर्शन कर रहे लोगों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस और रबर बुलेट का इस्तेमाल किया। इस बीच, अमेरिका के राष्ट्रपति Donald Trump ने हिंसा को रोकने के लिए सेना को तैनात करने की चेतावनी दी है। Trump ने कहा कि अगर राज्यों ने हिंसा रोकने से इनकार किया तो मैं अमेरिकी सेना तैनात करूंगा ताकि लोगों के अधिकारों, संपत्ति और जान की सुरक्षा की जा सके।


अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump ने देश के प्रमुख शहरों में हो रहे हिंसक प्रदर्शनों को तुरंत रोकने का आह्वान करते हुए कहा कि राज्यों के गवर्नरों को नेशनल गार्ड की तैनाती करनी चाहिए यदि वे ऐसा करने से मना करते हैं तो वह सेना की तैनाती करेंगे। मेयरों और गवर्नरों को हिंसा पर काबू पाने तक कानून का कड़ाई से पालन करना चाहिए। Trump ने कहा, “यदि कोई शहर या राज्य अमेरिकी नागरिकों की जान और संपत्ति को बचाने के लिए जरूरी कदम उठाने से मना करता है तो मैं अमेरिकी मिलेट्री (सेना) तैनात करूंगा और उनके लिए समस्या का तुरंत समाधान करूंगा। फ्लॉयड की मौत के खिलाफ हिंसक प्रदर्शनों की आग अमेरिका के 140 शहरों तक पहुंच गई है, जिसे देश में पिछले कई दशकों में सबसे खराब नागरिक अशांति माना जा रहा है।

जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद शुक्रवार की रात सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारी White House के बाहर जमा हो गए थे। प्रदर्शनकारियों के बाहर इकट्ठा होने की खबर मिलते ही व्हाइट हाउस के सुरक्षा अधिकारियों द्वारा राष्ट्रपति Donald Trump को अंडरग्राउंड बंकर में ले जाया गया था। प्रदर्शनों का दौर रविवार और सोमवार को भी जारी रहा। जिसके बाद White House की तरफ से एक वीडियो ट्वीट किया गया जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति की तरफ से कहा गया है कि सड़कों पर जो अराजकता देखी जा रही है उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

गौरतलब है कि अमेरिका में एक अश्वेत व्यक्ति जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस हिरासत में मौत और इस घटना के वीडियो वायरल होने के बाद से हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं। मामले में पुलिसकर्मी को बर्खास्त कर उस पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पहले शांतपूर्ण चल रहा प्रदर्शन देखते ही देखते हिंसक हो गया। अमेरिका के अधिकतर शहरों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति Trump की चेतावनी को नजरअंदाज कर दिया है। इस मामले को लेकर कई जगह झड़पें हुई हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1