अब भी जारी है विराट और रोहित के बीच जंग

विराट कोहली व रोहित शर्मा दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। फॉर्म में होने पर विरोधी टीम के गेंदबाजों की खैर नहीं होती। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे T20 मुकाबले में दोनों ही बल्लेबाजों ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और टीम की जीत में अपनी अहम भागीदारी की। इस मैच के बाद अंतरराष्ट्रीय T20 क्रिकेट में रन बनाने के मामले में दोनों ही बराबरी पर पहुंच चुके हैं। इस वक्त T20I में दोनों बल्लेबाजों के बीच एक अनोखी जंग चल रही है और वो ये है कि रन बनाने के मामले में कौन किसे पीछे छोड़ता है।

वैसे तो रन बनाने के मामले में विराट और रोहित बराबरी पर हैं, लेकिन कुछ मायनों में विराट बाजी मारते नजर आते हैं तो कुछ मामलों में रोहित शर्मा विराट पर हावी दिखते हैं। इस वक्त विराट व रोहित के नाम पर T20I में कुल 2633 रन हैं। बात औसत की हो तो विराट कोहली बाजी मारते नजर आते हैं। विराट ने अब तक खेले 75 मैचों में 52.66 की औसत से रन बनाए हैं तो वहीं रोहित शर्मा का औसत 32.10 का है।

T20I में शतक की बात करें तो रोहित शर्मा के नाम पर अब तक 4 शतक हैं जबकि विराट कोहली ने अब तक एक भी शतक नहीं लगाया है। अर्धशतक लगाने के मामले में विराट कोहली आगे हैं और उनके नाम पर कुल 24 अर्धशतक है जबकि रोहित ने कुल 19 अर्धशतक लगाए हैं। विराट ने अब तक T20I में कुल 247 चौके लगाए हैं जबकि रोहित शर्मा ने कुल 234 चौके जड़े हैं। यहां पर छक्का लगाने के मामले में रोहित शर्मा आगे हैं। रोहित ने अब तक कुल 120 छक्के लगाए है्ं तो विराट कोहली ने कुल 71 बार गेंद को छक्के के लिए बाउंड्री से बाहर भेजा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1