jee main exam neet exam

यूपी सरकार करती है परीक्षाओं का समर्थन- CM योगी

जेईई मेन और नीट परीक्षाओं को लेकर विरोध बढ़ता ही जा रहा है। कई राजनीतिक हस्तियां JEE Main और NEET परीक्षा को स्थगित करने की मांग कर रही हैं। वहीं, दूसरी ओर मुख्यमंत्री Yogi Adityanath ने जेईई और नीट परीक्षाओं के आयोजन को टालने की विपक्षी राजनीतिक दलों की मांग के बीच शुक्रवार को स्पष्ट किया कि राज्य सरकार इन परीक्षाओं के आयोजन का समर्थन करती है। CM योगी ने लोकभवन में आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक में कहा, ”प्रदेश सरकार नीट और जेईई परीक्षाओं के आयोजन का समर्थन करती है।’


उन्होंने कहा, ”9 अगस्त, 2020 को राज्य में बीएड की प्रवेश परीक्षा संपन्न हुई, जिसमें लगभग 5 लाख अभ्यर्थी थे। इस परीक्षा में कहीं से भी संक्रमण की कोई खबर नहीं आई।” मुख्यमंत्री ने कहा कि इसी प्रकार लोक सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश की परीक्षा भी संपन्न कराई गई है।

वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस प्रमुख Sonia Gandhi ने स्‍टूडेंट को लेकर एक ट्वीट के जरिए अपनी राय बताई। कांग्रेस की ओर से किए इस ट्वीट में Sonia Gandhi कह रही हैं, “स्‍टूडेंट हमारा भविष्य हैं, हम एक बेहतर भारत के निर्माण के लिए उन पर निर्भर हैं। इसलिए अगर उनके भविष्‍य के बारे में कोई भी निर्णय लिया जाना है तो यह उनकी सहमति से लिया जाना चाहिए।”

बता दें कि मेडिकल और इंजीनियरिंग संस्थाओं में एडमिशन के लिए होने वाली इन प्रवेश परीक्षाओं के होने में एक महीने से भी कम वक्त बचा है। सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी के बाद देश में परीक्षाएं कराने की तैयारियां चल रही हैं। हालांकि, इसका जबरदस्त विरोध देखने को मिल रहा है।

वहीं, परीक्षा को स्थगित करने के विरोध के बीच 17 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने JEE और NEET परीक्षा के लिये अपना Admit Card डाउनलोड कर लिया है। इस बात की जानकारी खुद केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बृहस्पतिवार को दी। उन्होंने कहा कि इससे स्पष्ट होता है कि छात्र हर हाल में परीक्षा चाहते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1