CLAT 2020 Exam Update

CLAT 2020 परीक्षा क्यों हुई स्थगित? जानिए अब कब होगा एग्जाम

कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट को एक बार फिर से स्थगित कर दिया गया है। सात सितंबर को होने वाली क्लैट 2020 की परीक्षा अब सोमवार 28 सितंबर को दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर लॉग इन कर सकते हैं।

सोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी की एग्जीक्यूटिव कमेटी ने बीते दिन 27 अगस्त को विभिन्न राज्यों में Coronavirus से पनपी स्थिति का जायजा करने और Covid-19 को लेकर एहतियाती उपायों की समीक्षा करने के लिए मीटिंग की। मीटिंग के दौरान एग्जीक्यूटिव कमेटी ने विभिन्न राज्यों में Coronavirus के चलते लगे Lockdown के मद्देनजर क्लैट 2020 परीक्षा को 7 सितंबर के बजाए 28 सितंबर को कराने का निर्णय लिया है।


बता दें कि CLAT Exam इससे पहले भी कई बार स्थगित किया जा चुका है। CLAT Exam सबसे पहले 10 मई को होने वाला था, लेकिन Coronavirus महामारी के चलते परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था। तब से अब तक एग्जाम को Coronavirus के चलते कई बार स्थगित किया गया है। पिछले साल CLAT Exam 26 मई को आयोजित किया गया था, जिसका रिजल्ट जून में जारी हुआ था।


CLAT क्या है?
कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट एक नेशनल लेवल का एंट्रेंस एग्जाम है। इस एग्जाम के जरिए अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट लॉ कोर्सेस में एडमिशन दिया जाता है। देश में 22 लॉ यूनिवर्सिटी इस कोर्स को कराती हैं। नवंबर 2019 में कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ने क्लैट के एग्जाम और सवालों के पैटर्न में बदलाव की घोषणा की थी। परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को अब 200 के बजाय 150 सवाल ही करने होंगे।

क्लैट 2020 एग्जाम में अंग्रेजी भाषा, करेंट अफेयर्स, लीगल रीजनिंग, लॉजिकल रीजनिंग और क्वांटिटेटिव तकनीक से सवाल पूछे जाएंगे। CLAT Exam या एडमिशन से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियस वेबसाइट पर लॉगइन कर सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1