America

अमेरिकी राष्ट्रपति की बढ़ी मुश्किलें!जो बाइडेन के बेटे हंटर गन डीलिंग मामले में दोषी करार, हो सकती है इतने साल की सजा

Hunter Biden: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बेटे हंटर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. उनको अवैध रूप से हथियार रखने के मामले में दोषी करार दिया गया है. यह मामला 5 साल पुराना है और हंटर इस मामले में कई बार झूठ बोल चुके हैं. जानकारी के अनुसार अमेरिका के न्याय विभाग ने हंटर बाइडेन को टैक्स और हथियारों से जुड़े मामले में दोषी पाया है. राजनीतिक विशेषज्ञों की माने तो यह अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन के लिए बड़ा झटका है. हंटर पर आरोप है कि उन्होंने खरीदा और कई बार झूठ बोला है.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के बेटे हंटर बाइडन पर हथियार खरीदने के लिए झूठ बोलने के 2018 के आरोप में गुरुवार को मुकदमा शुरू हुआ जिसकी लंबे समय से जांच की जा रही है.

हो सकती है 10 साल की सजा
डेलवेयर की संघीय अदालत में दायर मुकदमे के मुताबिक, हंटर पर अक्टूबर 2018 में एक हथियार खरीदने और नशे की लत के बारे में झूठ बोलने का आरोप है. इसके अलावा राष्ट्रपति के बेटे की उनकी वित्तीय व्यापारिक लेनदेन को लेकर भी जांच की जा रही है. उन पर ऐसे समय में मुकदमा चलाया जा रहा है जब रिपब्लिकन नेताओं ने हंटर बाइडेन के वित्तीय व्यापारिक लेन-देन को लेकर राष्ट्रपति बाइडन पर महाभियोग जांच शुरू की है. अभियोग में कहा गया है कि हंटर बाइडन ने अक्टूबर 2018 में डेलवेयर में कोल्ट कोबरा स्पेशन बंदूक खरीदने वक्त हर बार झूठ बोला. इन आरोपों में दोषी पाए जाने पर 10 साल तक की जेल की सजा हो सकती है.
बाइडेन के खिलाफ महाभियोग की जांच शुरू करने की अनुमति
विशेष वकील ने संकेत दिए हैं कि हंटर पर कैलिफॉर्निया या वाशिंगटन में समय पर कर भुगतान न करने के आरोप में भी मुकदमा दायर किया जा सकता है. अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के स्पीकर केविन मैक्कार्थी ने मंगलवार को घोषणा की कि उन्होंने सदन को निर्देश दिया है कि वह राष्ट्रपति जो बाइडन के परिवार से जुड़े व्यापारिक सौदों को लेकर उनके खिलाफ महाभियोग जांच शुरू करे. मैक्कार्थी ने कहा कि प्रतिनिधि सभा की अब तक की जांच बाइडन परिवार के इर्दगिर्द केंद्रित ‘‘भ्रष्टाचार की संस्कृति की तस्वीर पेश करती है’’, क्योंकि रिपब्लिकन पार्टी डेमोक्रेटिक नेता बाइडन के राष्ट्रपति पद संभालने से पहले से ही उनके बेटे हंटर के व्यापारिक सौदों की जांच कर रही है.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1