black man shot dead

अमेरिका: पुलिस ने अश्वेत युवक को मारी गोली,मौत के बाद लॉस एंजेलिस में अशांति का माहौल

अमेरिका में जॉर्ज फ्लॉयड की मौत का मामला अभी थमा भी नहीं था कि एक और अश्वेत की मौत से बवाल शुरू हो गया है। लॉस एंजेलिस में पुलिस की गोली लगने से युवक की मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि युवक के हाथ में बंदूक थी। हिंसक झड़प के दौरान उसने बंदूक फेंक दी थी। लोकल मीडिया के अनुसार, मारे गए 29 साल के युवक का नाम डिजोन किज्जी बताया जा रहा है। सोमवार को डिजोन अपनी साइकिल से जा रहा था कि उसी दौरान पुलिस ने उसे व्हीकल कोड का उल्लंघन करने पर रोकने की कोशिश की।


पुलिस का कहना है कि डिजोन नहीं रुका और पैदल भागने लगा। पुलिस ने जब उसे पकड़ा तो उसने एक अधिकारी को मुक्का मार दिया। उसने अपने कपड़ों से कुछ गिराया। लेफ्टिनेंट ब्रैंडोन डीन ने पत्रकारों से कहा, ‘अधिकारियों ने देखा कि डिजोन ने जिस चीज को गिराया था, वह एक काले रंग की सेमी-ऑटोमैटिक हैंडगन थी। उसी समय डिजोन को गोली मार दी गई।’

युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी। अभी यह साफ नहीं है कि जिस समय डिजोन को गोली मारी गई, वह उस वक्त जमीन पर पड़ी बंदूक उठा रहा था कि नहीं। डीन ने कहा कि वहां मौजूद अधिकारियों से इस बारे में पूछताछ की जाएगी। स्थानीय मीडिया के अनुसार, घटना के बाद मौके पर करीब 100 लोग इकट्ठा हो गए थे और इंसाफ को लेकर नारेबाजी करने लगे।


घटनास्थल पर एक महिला ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘जेलों का क्या फायदा अगर तुम लोग हमें मार दोगे। तुम यहां क्यों हो, तुम किसकी रक्षा कर रहे हो।’ 23 अगस्त को America के केनोशा शहर में पुलिस द्वारा एक अश्वेत व्यक्ति को गोली मारे जाने की घटना के बाद शहर में तीसरी रात भी अशांति का माहौल रहा था। इस दौरान गोली लगने से 2 लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना के समय अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump केनोशा जा रहे थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1