UP Panchayat Chunav 2021 : यूपी में पंचायत चुनाव की तारीख को लेकर आई बड़ी खबर

उत्तर प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव (up panchayat chunav 2021) को लेकर जहां सभी पार्टियों ने कमर कस ली है। वहीं प्रशासन भी तैयारियों में जोर-शोर से जुटा हुआ है। वोटर लिस्ट और आरक्षण सूची (reservation list) जारी हो चुकी है जिसके बाद अब लोगों को चुनाव की तारीखों के ऐलान का बेसब्री से इंतजार है। चुनाव की तारीख को लेकर प्रदेश के डिप्टी डॉ. दिनेश शर्मा का बयान सामने आया है।

सूबे के डिप्टी सीएम और रायबरेली जिले के प्रभारी डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा है कि यूपी बोर्ड परीक्षा से पहले पंचायत चुनाव कराने का काम पूरा करा लिया जाएगा। आपको बता दें कि बोर्ड परीक्षा 24 अप्रैल से होने वाले हैं। डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि पंचायत चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्वक कराने का काम किया जाएगा। पंचायत चुनाव में गड़बड़ी करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।

रायबरेली के दौरे पर पहुंचे उप मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सरकार चाहती है कि शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराए जाएं। 22 फरवरी को पेश होने वाले यूपी के बजट पर उन्होंने कहा कि योगी सरकार सभी का ध्यान रखकर बजट पेश करेगी।

आपको बता दें कि उत्‍तर प्रदेश में त्रिस्‍तरीय पंचायत चुनाव की आरक्षण सूची जारी करने का काम किया जा चुका है। जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत का आरक्षण जारी होने के बाद राजनीतिक हलचल तेज नजर आ रही है। राजनीति पार्टियों के साथ-साथ क्षेत्रीय स्तर पर पंचायत की राजनीति पर बारीकी से नजर रखने वाले भी अब सक्र‍िय हो गये हैं। आरक्षण जारी होने के बाद ऐसे कई दावेदारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिन्होंने महीनों पहले से चुनाव की तैयारी शुरू कर दी थी और चुनाव प्रचार में जुट गये थे।

उत्‍तर प्रदेश शासन ने शुक्रवार को प्रदेश की त्रिस्‍तरीय पंचायत चुनाव की अनंतिम आरक्षण सूची जारी कर दी। शासन ने इस प्रस्‍तावित सूची पर 8 मार्च तक आपत्तियां मांगी हैं। अंतिम सूची का प्रकाशन 13 एवं 14 मार्च, 2021 को किया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1