सपा सुप्रीमो ने बीजेपी पर कसा तंज, कही ये बड़ी बात

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने बीजेपी को एक बार फिर से आड़े हाथों लिया है। आपको बता दें अखिलेश यादव ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों पर बीजेपी सरकार के इशारे पर हमले किए जाने का आरोप लगाया है। अखिलेश यादव ने  कानपुर में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे थे। जहां उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार अंग्रेजों की तरह ‘डिवाइड एंड रूल पॉलिसी’ पर काम कर रही है। साथ में ये भी कहा कि समाज को धर्म के नाम पर बांटते हुए हिंदू-मुस्लिम में खाई पैदा की जा रही है। हिंसा में प्रशासन की लापरवाही की वजह से ही लोगों की जान गई। लखनऊ और कानपुर में अनुभवहीन अफसरों की वजह से घटना हुई है, जो सरकार की नाकामी को दर्शाता है। प्रदेश में हुई हिंसक घटनाओं की जांच सुप्रीम कोर्ट की कमेटी से कराई जाए तो सारा सच सामने आ जाएगा। नोटबंदी हो या जीएसटी, फिर चाहे टेनरी बंदी, प्रदेश और केंद्र सरकार हर जगह नाकाम साबित हुई है।

आपको बता दें बीते दिनों बता दें हुए CAA के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में प्रदर्शनकारियों ने कानपुर के यतीमखाना पुलिस चौकी में आग लगा दी थी। उस दौरान जबरदस्त पथराव भी हुआ था जिसमें पुलिसकर्मियों समेत कई लोग घायल हो गए थे। पुलिस ने भीड़ को तितर बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले दागे थे। बाबूपुरवा, नयी सड़क, मूलगंज, दलेलपुरवा, हलीम कालेज और अन्य मुस्लिम बहुल इलाकों में लोगों विरोध प्रदर्शन कर जमकर बवाल काटा था।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1