सीएम योगी ने रिजल्ट से पहले दी बच्चों को शुभकामनाएं

यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटर के रिजल्ट घोषित होने वाला है। परीक्षा परिणाम डिप्टी CM और यूपी के शिक्षा मंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा लखनऊ से जारी करेंगे। इससे पहले CM योगी आदित्यनाथ ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए सभी को मनोनुकूल परीक्षाफल मिलने का आर्शीवचन दिया है।

नतीजे जारी होने से पहले यूपी CM योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा- मेरे प्यारे बच्चों, आज यूपी बोर्ड का परीक्षाफल आना है। वैसे परीक्षा व परीक्षाफल आत्म विश्लेषण का माध्यम मात्र हैं। अतः प्रत्येक परीक्षाफल को सहजतापूर्वक स्वीकार करना ही श्रेष्ठ है। प्रभु श्री राम की कृपा से आप सभी को मनोनुकूल परीक्षाफल की प्राप्ति हो।

2020 की परीक्षा में हाईस्कूल के 3022607 और इंटर के 2584511 कुल 5607118 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। इनमें से पांच लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने बीच में ही पेपर छोड़ दिया था। इससे पहले 2019 में 10वीं व 12वीं में 5795756 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इस लिहाज से 2020 की परीक्षा में 188638 परीक्षार्थियों की कमी हुई थी। Exam के लिए 7784 केंद्र बनाए गए थे जो 2019 की तुलना में 570 कम थे। इस बार 1 जुलाई 2019 को ही परीक्षा का Time Table घोषित कर दिया गया था ताकि छात्र-छात्राएं Exam की तैयारियां विषयवार सुनियोजित तरीके एवं समय से प्रारंभ कर सकें।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1