UP Chunav 2022: तीसरे चरण में किस्मत आजमा रहे कितने दागी और कितने करोड़पति उम्मीदवार? जानें ADR की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections 2022) के लिए 20 फरवरी को तीसरे चरण का मतदान होने वाले है. इस चरण में 16 जिले की कुल 59 सीटों पर वोट डाले जाएंगे, जिसमें 627 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा. तीसरे चरण के चुनाव को उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म्स (ADR) ने मंगलवार को अपनी रिपोर्ट जारी की. इस रिपोर्ट में 623 उम्मीदवारों के बारे में तमाम जानकारियां सामने पेश की गई, जबकि चार प्रत्याशियों के हलफनामे स्पष्ट न होने के कारण विश्लेषण नहीं किया जा सका.

एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक, इस चरण में किस्मत आज़मा रहे प्रत्याशियों में से 22 के ऊपर आपराधिक मामले दर्ज हैं. दागी उम्मीदवारों की लिस्ट में समाजवादी पार्टी के सबसे ज्यादा 58 में से 30 (52%), बीजेपी के 55 में से 25 (46 %), बसपा के 59 में से 23 (39 %), कांग्रेस के 56 में से 20 (36 %) और आम आदमी पार्टी के 49 में से 11 यानी 22 % प्रत्याशियों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषत किए हैं.

वहीं गंभीर आपराधिक मामलों की बात करें तो इस लिस्ट में भी सपा सबसे आगे है. सपा के 58 में से 21 प्रत्याशियों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि भाजपा के 55 में से 20, बसपा के 59 में से 18, कांग्रेस के 56 में से 10 और आप के 49 में से 11 उम्मीदवारों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले हैं.

वहीं इस चरण के रईस प्रत्याशियों की बात करें तो 623 में से 245 यानी 39% उम्मीदवार करोड़पति हैं. रईस प्रत्याशियों की इस लिस्ट में बबीना सीट से चुनाव लड़ रहे यशपाल सिंह यादव टॉप पर हैं. उन्होंने अपनी कुल 70 करोड़ रुपये की अपनी चल-अचल संपत्ति घोषित की है. इसके बाद 69 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ कानपुर की किदवई नगर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अजय कपूर का नाम है. वहीं तीसरे स्थान पर कानपुर की आर्यानगर सीट से कांग्रेस के ही प्रत्याशी प्रमोद कुमार है, जिन्होंने अपनी कुल संपत्ति 45 करोड़ रुपये घोषित की है.

करोड़पति उम्मीदवारों में समाजवादी पार्टी के पास सबसे ज्यादा 58 में से 52 यानी 90%, बीजेपी के 55 में से 48 (87%), बसपा के 59 में से 46 (78%), कांग्रेस के 56 में से 29 (52%) और आप के 49 में से 18 यानी 37% उम्मीदवार करोड़पति हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1