UP Election Explainer

भाजपा फिर से सत्ता में आई तो यूपी को कर देगी बर्बाद- अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) पर तंज कसते हुए कहा कि यह एक ऐसी पार्टी है जो देश को गर्त में ले जाने का काम कर रही है. अगर यह एक बार फिर से उत्तर प्रदेश में सत्ता में आई तो प्रदेश को पूरी तरह बर्बाद कर देगी. इसके साथ सपा प्रमुख ने कहा कि यह विधानसभा चुनाव उत्तर प्रदेश को बचाने और किसानों को सम्मान दिलाने के साथ गरीबों को न्याय और हक दिलाने का चुनाव है.

इसके साथ अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा लोकतंत्र और संविधान को खत्म करना चाहती है. यह सरकार धीरे-धीरे सभी सरकारी संस्थानों को बेच रही है. यह आरक्षण खत्म करने की साजिश है, क्‍योंकि जब सरकारी संस्थान नहीं रहेंगे तो संविधान के अनुसार हक और सम्मान कैसे मिलेगा. नौजवानों को नौकरियां कहां मिलेंगी?

पहले और दूसरे चरण में भाजपा का सफाया
वहीं, अखिलेश यादव ने कहा कि पहले और दूसरे चरण में भाजपा का सफाया हो चुका है. तीसरे चरण में भाजपा शून्य हो जाएगी. साथ ही कहा कि चौथे चरण के बाद समाजवादी पार्टी की प्रदेश में सरकार बन जाएगी. उन्‍होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने किसानों, नौजवानों, पिछड़ों, दलितों और व्यापारियों का अपमान किया है. भाजपा जातीय जनगणना नहीं कराएगी, यह समाज में झगड़ा लगाने और लड़ाने वाली पार्टी है. उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार आने पर जातीय जनगणना कराकर सभी लोगों को उनके आबादी के अनुपात में हक और सम्मान दिलाएंगे.

भाजपा पर जड़ा बड़ा आरोप
सपा प्रमुख ने कहा कि भाजपा सरकार के संरक्षण में माफिया और अपराधी क्रिकेट खेल रहे हैं. माफियाओं, अपराधियों को संरक्षण देने वाले खुद माफिया और अपराधी हैं. भाजपा सरकार में अपराध और भ्रष्टाचार दोगुना हो गया है. उद्योगपति बैंकों में जमा लोगों का पैसा लेकर विदेश भाग रहे हैं. इसकी जिम्मेदार भाजपा सरकार है. वहीं, उन्‍होंने कहा कि प्रदेश में सपा सरकार बनने पर नौजवानों के लिए नौकरियां निकालेंगे. प्रदेश में ग्यारह लाख रिक्त पदों पर सरकारी नौकरी देंगे. इसके अलावा 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी और किसानों की फसल की खरीद एमएसपी पर होगी. किसानों को डीएपी-यूरिया और ब्याज मुक्त कर्ज दिया जाएगा. वहीं, अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों से झूठे वादे किए. किसानों की आय दुगनी नहीं हुई. किसानों की फसलों की खरीद नहीं हुई है. खाद और बीज नहीं मिला.

गरीब की गाड़ी नहीं चल पा रही है
भाजपा ने महंगाई और बेरोजगारी बहुत बढ़ा दी है. वहीं, पेट्रोल डीजल और रसोई गैस के दाम बहुत बढ़ गए हैं. गरीब की गाड़ी नहीं चल पा रही है. यह उत्तर प्रदेश के साथ-साथ नौजवानों के भविष्य का चुनाव है. भाजपा ने विकास रोक दिए हैं. पुलिस का कबाड़ा कर दिया है और कानून व्यवस्था खराब कर दी है.

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1