Jobs In IT Sector

देखिए सपा की दूसरी लिस्ट में किसे कहां से मिला टिकट

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने मंगलवार देर शाम 39 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट (Second List of Candidates) जारी कर दी. इस लिस्ट में रघुराज प्रताप उर्फ़ राजा भैया (Raja Bhaiya) के खिलाफ प्रतापगढ़ की कुंडा सीट (Kunda Assembly Seat) से पार्टी ने गुलशन यादव को प्रत्याशी बनाया है. वहीं हाईप्रोफाइल अयोध्या सीट से तेज नारायण पांडे उर्फ़ पवन पांडे को टिकट दिया गया है. दूसरी लिस्ट में समाजवादी पार्टी ने उन प्रत्याशियों पर भी दांव लगाया है जिन्हें 2017 के विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था. समाजवादी पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट में 159 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की थी.

सपा ने रायबरेली की सलोन विधानसभा से जगदीश प्रसाद को प्रत्याशी बनाया है. कर्नलगंज से पूर्व मंत्री योगेश सिंह, कटरा बाजार से बैजनाथ दूबे और गोंडा सदर से सूरज सिंह पर दांव लगाया हैं. ये सभी प्रत्याशी पिछले चुनाव में भी मैदान में थे. अमेठी से महराजी प्रजापति को सपा ने प्रत्याशी बनाया है.

इन्हें मिला टिकट
मरहरा: अमित गौरव टीटू
बीसलपुर: दिव्या गंगवार
लहरपुर: अनिल वर्मा
मिश्रिख: मनोज राजवंशी
कस्ता: सुनील कुमार लाला
सांडी: उषा वर्मा
सलोन: जगदीश प्रसाद
जगदीशपुर: रचना कोरी
गौरीगंज: राकेश प्रताप सिंह,
अमेठी: महराजी प्रजापति
सुल्तानपुर: अनूप सांडा
सुल्तानपुर सदर: अरुण वर्मा
लंभुआ: संतोष पांडेय
कादीपुर: भगेलूराम
इटावा: सर्वेश शाक्य
बिल्हौर: रचना सिंह
गोविंद नगर: सम्राट विकास
किदवई नगर: ममता तिवारी
हमीरपुर: रामप्रकाश प्रजापति
खागा: रामतीरथ परमहंस
कुंडा: गुलशन यादव
पट्टी: रामसिंह पटेल
रानीगंज: विनोद दुबे
मंझनपुर: इंद्रजीत सरोज
सोरांव: गीता पासी
हंडिया: हाकिमचंद्र बिंद
मेजा: संदीप पटेल
करछना: उज्जवल रमण सिंह
इलाहाबाद उत्तरी: संदीप यादव
बारां: अजय मुन्ना
कोरांव: रामदेव निडर
मिल्कीपुर: अवधेश प्रसाद
अयोध्या: पवन पांडेय
नानपारा: माधुरी वर्मा
बहराइच: याशीर शाह
पयागपुर: मुकेश श्रीवास्तव
गोंडा: सुरज सिंह
कटरा बाजार: बैजनाथ दुबे
करनलगंज: योगेश प्रताप सिंह

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1