sp NEW WING WILL CHALLENGE BSP

सपा में टिकट लेने की होड़, 354 सीटों के लिए 4452 ने किया आवेदन

उत्तर प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनावों को लेकर अब राजनीतिक पार्टियों के साथ ही वे लोग भी सक्रिय हो गए हैं जिन्हें पार्टियों से अपने क्षेत्र का टिकट चाहिए. लेकिन इन सब बातों के बीच एक चौंकाने वाली बात सामने आई है. समाजवादी पार्टी से टिकट चाहने वालों की होड़ लगी है. 354 विधानसभा सीटों पर टिकट के लिए सपा में करीब 4452 लोगों ने आवेदन किया है. गौरतलब है कि इससे पहले समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने दावा किया था कि विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी तीन सौ से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करेगी.
साथ ही वे लगातार बीजेपी पर हमलावर रहे हैं. कुछ समय पहले ही उन्होंने सत्ता पर काबिज बीजेपी पर आरोप लगाया था कि सरकार गरीबों की झोपड़ी तोड़ रही है और घरों को नुकसान पहुंचा रही है, इस सरकार को अपना चुनाव चिन्ह भी बुलडोजर रख लेना चाहिए. सपा अध्यक्ष ने कहा कि जो अधिकारी नक्शा निकालकर गरीबों का घर बुल्डोज कर रहे हैं.

वाराणसी की विधानसभा सीटों की बात कर लें तो यहां से सपा का टिकट हासिल करने वालों में होड़ लगी है. जानकारी के अनुसार शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र से 10 दावेदार सामने आए हैं. इनमें पूर्व प्रदेश सचिव के साथ ही यूथ ब्रिगेड के नेताओं के नाम हैं. वहीं शहर उत्तरी सीट पर भी जोर आजमाइश जारी है. यहां से करीब 20 दावेदार मेदान में हैं. इसी तरह कैंट, दक्षिण आदि सीटों का हाल है. वहीं कौशाम्बी की बात करें तो जिले के 3 विधानसभा सीटों पर 23 नेता ने दावेदारी करते नजर आ रहे हैं. सबसे ज्यादा जोर आजमाइश चायल विधानसभा सीट को लेकर है. यहां से करीब 14 दावेदार मैदान में हैं. बता दें 2017 में सिराथू और चायल विधानसभा में सपा दूसरे स्थान पर रही थी, जबकि मंझनपुर सदर सीट पर सपा प्रत्याशी हेमंत टुन्नू तीसरे स्थान पर थे.

वैसे दावेदारों से इतर समाजवादी पार्टी ने टिकट देने के लिए सबसे कारगर तरीके पर ही काम करना शुरू कर दिया है. दरअसल सपा टिकट बांटने से पहले जिले से लेकर बूथ कमेटी तक से फीडबैक ले रही है. इसमें सभी दावेदारों के बारे में फीडबैक लिया जाएगा. इस पर काम भी शुरू हो गया है. पहले चरण में रायबरेली, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, इलाहाबाद, मिर्जापुर और भदोही में 4 अक्टूबर तक बैठकें होंगी.

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1