उन्नाव में वैन व ट्रक की भिड़ंत,आग लगने से 7 लोग जिंदा जले…

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे स्थित बांगरमऊ कट के पास हरदोई जा रही वैन का टायर फटने से वह बेकाबू होकर सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराई। बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जोरदार थी, कि वैन में तेज धमाके के साथ आग लग गई। आग लगने से वैन में सवार 7 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। वैन में CNG सिलेंडर लगा होने के कारण आग तेजी से फैल गई।

CM योगी ने सड़क हादसे में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिवारीजन के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।

वहीं दूसरी तरफ ट्रक में भी आग लग गई, तो चालक व क्लीनर उसे जलता छोड़कर भाग निकले। पुलिस की सूचना पर पहुंची दमकल की 3 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया, तो वैन के अंदर से 7 शव बरामद हुए। पुलिस शवों की शिनाख्त में जुट गई है।

बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे के बांगरमऊ कट से 100 मीटर दूर हरदोई-उन्नाव रोड पर रविवार रात सवारियों से भरी वैन उन्नाव से हरदोई जा रही थी। जानकारी के अनुसार वैन की रफ्तार काफी तेज थी और सामने से और भी कई वाहन तेज रफ्तार में आ रहे थे। इस बीच वैन का अगला टायर अचानक फट गया, जिससे वैन अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे ट्रक में भिड़ गई। दोनों वाहनों की टक्कर इतनी तेज थी कि वैन में आग का गोला बन गई।

देखते ही देखते आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि वैन में सवार लोगों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला और उसी में जिंदा जलकर खाक हो गए। ट्रक को भी आग की चपेट में आता देख चालक और क्लीनर मौके से भाग निकले। रस्ते से गुजरते वाहन चालकों ने घटना की दमकल विभाग के साथ पुलिस को भी दी। जानकारी पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड दस्ते ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। करीब आधा घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक वैन में सवार लोग जिंदा जल चुके थे।

घटनास्थल पर पहुंचे SP विक्रांत वीर ने शवों को वैन से बाहर निकलवाया। पुलिस ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रक में सरसों के तेल के डब्बे लदे हुए थे। आग ट्रक के केबिन से होकर पीछे बंधे तिरपाल तक पहुंची और भीतर लदे सरसों के तेल के डब्बों तक पहुंच गई। देखते ही देखते तेल ने भी आग पकड़ ली। इसके चलते वैन में लगी आग और भयंकर हो उठी।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1