उन्नाव दुष्कर्म(Unnao rape case) के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर(Kuldeep Singh Sengar) के छोटे भाई मनोज सेंगर का रविवार को दिल्ली में निधन हो गया। जब मनोज की मौत हुई तो वह दिल्ली में ही थे, देर रात अचानक तबियत बिगड़ने की वजह से उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित किया, माना जा रहा है कि मृत्यु का कारण हार्ट अटैक है। जबकि कुछ लोगों को यह भी दावा है कि उसकी मौत ड्रग्स के ओवरडोज की वजह से हुई है, मिली जानकारी के अनुसार मनोज ने शनिवार को ज्यादा मात्रा में ड्रग्स ली जिसके बाद उसकी हालत खराब हो गई थी, हालांकि उसकी मौत कैसे हुई अभी भी यह स्पष्ट नहीं है?
दिल्ली में रविवार की ही देर रात यानी दीपावली की रात को शब माखी गांव पहुंचा तो हर ओर सन्नाटा था, तनाव के मद्देनजर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था।
कुलदीप सिंह सेंगर और छोटे भाई अतुल को भाई मनोज सिंह की अंतेष्टि के लिए पैरोल पर दिल्ली की तिहाड़ जेल से उन्नाव लाया गया, गंगा किनारे परियर घाट पर पुलिस सुरक्षा बेहद कड़ी रखी गयी थी। बता दें कि भाई के अंतिम संस्कार के लिए जेल में बंद विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और अतुल सिंह को 72 घंटे का पैरोल दिया गया है, जिसमें दिल्ली से आने जाने का समय भी शामिल होगा। परियर घाट पर भारी सुरक्षा पुलिस बल के बीच अंतिम संस्कार किया गया।
आरोपी विधायक कुलदीप सिंह भले ही पार्टी से निष्कासित हो मगर उनके भाई के अंतिम संस्कार में उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज, सदर विधायक पंकज गुप्ता, सफीपुर विधायक बम्बालाल दिवाकर और पुरवा विधायक अनिल सिंह, बिठूर से विधायक अभिजीत सिंह सांगा, उन्नाव जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष हरि सहाय मिश्र मदन के साथ तमाम भाजपा नेता परियर घाट पहुंचे थे।