Smriti Irani becomes Corona infected

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी हुईं कोरोना संक्रमित

केंद्रीय महिला कल्याण एवं कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी Corona संक्रमित हो गई हैं। यह जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी। उन्होंने कहा कि जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं, वे जल्द से जल्द Corona टेस्ट कराएं। उन्होंने पिछले दिनों बिहार विधानसभा चुनाव का प्रचार किया था।


बिहार के पांच नेता हुए कोरोना पॉजिटिव

बिहार चुनाव के दौरान सभी सावधानी बरतने के बावजूद कई नेता संक्रमित हो रहे हैं। चुनाव प्रचार के दौरान अभी तक BJP के 5 बड़े नेता Corona पॉजिटिव हो चुके हैं। पार्टी के लिए यह झटका है। इस कड़ी में शाहनवाज हुसैन से लेकर हाल में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस चपेट में आ चुके हैं। बिहार BJP के चुनाव प्रभारी और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस Corona पॉजिटिव हुए। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि Lockdown के बाद से वे लगातार काम कर रहे थे, लेकिन शायद यह भगवान की इच्छा था कि वे कुछ आराम करें। मैं Corona पॉजिटिव पाया गया हूं और मैंने खुद को आइसोलेशन में कर लिया है। मैं डॉक्टरों की सलाह पर सभी जरूरी दवाएं और उपचार ले रहा हूं। संपर्क में आने वाले कराएं टेस्‍ट बिहार चुनाव प्रभारी ने आगे ट्वीट कर लिखा कि जो भी व्यक्ति पिछले कुछ दिनों में उनके संपर्क में रहे हैं, वे सभी Covid-19 का टेस्ट जरूर करा लें।

पहले चरण का चुनाव प्रचार परवान चढऩे से पहले ही प्रमुख नेता Corona के चपेट में आ गए। पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन, राजीव प्रताप रूडी, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी Corona पॉजिटिव हुए हैं। वहीं, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय होम आइसोलेशन में चल रहे हैं। पांचों बड़े नेता पार्टी के स्टार प्रचारक हैं। ऐसे में इन नेताओं के संपर्क में आने वाले कई और बड़े नेताओं के भी Corona पॉजिटिव होने की आशंका जताई जा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1