Russia Ukraine war

Ukraine Russia War: रूस ने यूक्रेन के खार्किव क्षेत्र में दागी मिसाइल, 3 लोगों की मौत

यूक्रेन के खार्किव क्षेत्र (Ukriane’s Kharkiv Region) में पिछले दिनों रूसी राकेट से आग लगने से 3 लोगों की मौत हो गई, जिसमें एक बुजुर्ग महिला भी शामिल है। यह जानकारी इस क्षेत्र के गवर्नर ने मंगलवार को दी।

यूक्रेन का दूसरा सबसे बड़ा शहर है खार्किव
बता दें, खार्किव (Kharkiv) यूक्रेन का दूसरा सबसे बड़ा शहर है। यह रूसी सीमा के करीब है। यहां पूरे संघर्ष के दौरान लगातार गोलाबारी हो रही है। गर्वनर ओलेह सिनेहुबोव (Governor Oleh Synehubov) ने टेलीग्राम पर कहा, ‘इस रात, दुश्मन ने एक बार फिर खार्किव पर एक राकेट हमला (Rocket Attack) किया।’


दो मंजिला इमारत हुई क्षतिग्रस्त

उन्होंने कहा, ‘औद्योगिक जिले में एक 2 मंजिला इमारत क्षतिग्रस्त हो गई और एक निजी आवासीय भवन, जिसमें एक 73 वर्षीय महिला रह रही थी, नष्ट हो गया। दुर्भाग्य से, उस महिला की भी मौत हो गई। खार्किव के उत्तर में जोलोचिव गांव में गोलाबारी में 2 लोगों की मौत हो गई।’

एक अलग संदेश में, राज्यपाल ने मंगलवार सुबह एक नए राकेट हमले की सूचना दी और कहा कि शहर के मध्य भाग में एक आवासीय अपार्टमेंट की इमारत लगभग नष्ट हो गई है।


तीन लोगों को बचाया गया

खार्किव के मेयर इहोर तेरखोव (Kharkiv Mayor Ihor Terekhov) ने टेलीग्राम पर कहा, ‘एक आवासीय भवन के खंडहरों के नीचे से 3 लोगों को पहले ही बचा लिया गया है, जिसमें 2 महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं।’

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1