UP ASSEMBLY ELECTIONS 2022, UP NEWS

UP NEWS:पूर्वांचल में BSP के कद्दावर नेता ने छोड़ा मायावती का साथ, बोले- मिशन से भटक गई है पार्टी

UP ASSEMBLY ELECTIONS 2022:पूर्वांचल में बसपा के कद्दावर नेता माने जाने वाले देव नारायण सिंह उर्फ डीएन सिंह ने पार्टी को अलविदा कह दिया है. उन्होंने बसपा पर आरोप लगाते हुए कहा ​कि जो पार्टी दलितों और पिछड़ों की बात करती थी वह अपने मिशन से भटक गई है, इसलिए अब इस पार्टी के साथ रहना मेरे लिए उचित नहीं है. उन्होंने बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. UP ASSEMBLY ELECTIONS 2022, UP NEWS

इससे पहले मायावती ने 3 जून को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में राम अचल राजभर और लालजी वर्मा को बसपा से निलंबित कर दिया था. इन दोनों पर अखिलेश यादव के संपर्क में होने की बात कही जा रही है. रामअचल राजभर साल 2007 में मायावती की सरकार में मंत्री थे. वह चार बार के विधायक हैं. वहीं लाल जी वर्मा 17वीं विधानसभा में बसपा विधायक दल के नेता थे.UP ASSEMBLY ELECTIONS 2022, UP NEWS

कयास लगाए जा रहे हैं देव नारायण सिंह भी समाजवादी पार्टी के संपर्क में हैं और पनियरा से पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. मायावती ने साल 2007 में चुनाव हारने के बावजूद डीएन सिंह को दर्जप्राप्त राज्य मंत्री बनाया था. वह पहली 1995 में जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित हुए थे. UP ASSEMBLY ELECTIONS 2022, UP NEWS

बसपा से 1996 में चुनाव लड़े लेकिन हार गए. साल 2002 के चुनाव में वह 13700 वोटों से जीते. साल 2012 में सहजनवां और पनियरा दोनों सीटों से बसपा के टिकट पर चुनाव जीते. साल 2017 में हार गए थे. UP ASSEMBLY ELECTIONS 2022, UP NEWS

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1