Omicron Variant

राजस्थान के उदयपुर में ओमिक्रोन से पहली मौत

से पहली मौत हुई है। राजस्थान के उदयपुर में बुजुर्ग की इस वैरिएंट से जान गई है। देश भर में ओमिक्रोन के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। बुधवार को कर्नाटक में 149 नए मामले पाए गए। पूरे देश में अब तक 22 सौ से ज्यादा ओमिक्रोन के मामले मिल चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक उदयपुर में 73 वर्षीय व्यक्ति की 31 दिसंबर को मौत हो गई थी। कोरोना (Corona) से संक्रमित शुगर और हाइपरटेंस से ग्रस्त बुजुर्ग की मौत की वजह हार्ट अटैक बताया गया था। उनके नमूने को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया था। बुधवार को आई रिपोर्ट में उनके ओमिक्रोन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। बुजुर्ग को 15 दिसंबर को कोरोना (Corona) से संक्रमित पाया गया था। बाद में 21 और 30 दिसंबर को उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव भी आई थी। इससे पहले महाराष्ट्र के पिंपरी-चिंचवाड़ में भी पिछले महीने एक व्यक्ति के ओमिक्रोन से मौत की खबर आई थी। परंतु, आधिकारिक तौर पर उसकी ओमिक्रोन से मौत की पुष्टि नहीं हुई है। देश भर में ओमिक्रोन वैरिएंट (Omicron Variant) तेजी से फैल रहा है। अब तक 24 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में इसके कुल 2,284 मामले मिल चुके हैं, जिनमें से 828 ठीक भी हो चुके हैं। महाराष्ट्र, दिल्ली, कर्नाटक और केरल में सबसे अधिक केस मिले हैं।
उदयपुर में तेजी से बढ़ रहे हैं मामले

राजस्थान में कोरोना (Corona) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। साथ ही, कोरोना (Corona) के नए वैरियंट ओमिक्रोन के मरीज भी बढ़ रहे हैं। बुधवार को उदयपुर के शहरी क्षेत्र में पहली बार दहाई में कोरोना (Corona) पाजिटिव मरीज आए और इनमें दो मरीज ओमिक्रोन वैरिएंट (Omicron Variant) के हैं। इस तरह उदयपुर में ओमिक्रोन वैरिएंट (Omicron Variant) वाले मरीजों की संख्या आठ हो चुकी है।

जिसमें से एक 73 वर्षीय वृद्ध ने गत शुक्रवार को दम तोड़ दिया। उदयपुर में ओमिक्रोन से हुई यह मौत राजस्थान में इस बीमारी से पहली मौत है। बचे सात मरीजों में से तीन की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है, जबकि चार मरीज एमबी अस्पताल के विशेष वार्ड में भर्ती हैं। मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डा. दिनेश खराड़ी ने बताया कि बुधवार सुबह दो मरीजों की जिनोम रिपोर्ट मिली, जिसमें उदयपुर शहरी क्षेत्र के दो मरीज ओमिक्रोन वैरिएंट (Omicron Variant) वाले पाए गए। गत रविवार को भी दो मरीजों के ओमिक्रोन वैरिएंट (Omicron Variant) से पीड़ित होने की जानकारी जयपुर से मिली थी। इससे पहले चार मरीज भी इसी वैरिएंट से ग्रसित पाए गए, जिनमें से एक 73 वर्षीय वृद्ध ने दम तोड़ दिया, हालांकि एक दिन पहले उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी थी।
21 कोरोना पाजिटिव मरीज मिले

इस तरह उदयपुर में अभी तक ओमिक्रोन वैरिएंट (Omicron Variant) के कुल आठ मरीज आ चुके हैं। बुधवार को जो मरीज ओमिक्रोन वैरिएंट (Omicron Variant) से ग्रसित पाए गए, उनमें से एक 83 वर्षीय पुरुष हैं, जो सिंगापुर से लौटा था तथा गत 24 दिसंबर को कोरोना पाजिटिव पाया गया। बुधवार सुबह ही उसकी जिनोम रिपोर्ट मिली थी। उसे हल्के लक्षणों के चलते होम आइसोलेट किया गया है। जबकि दूसरा मरीज एक महिला है। 70 वर्षीय महिला गत 25 दिसंबर को कोविड पाजिटिव मिली। उसे भी हल्के लक्षण होने पर होम आइसोलेटेड कर दिया गया। दोनों ही मरीज वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं। इस महिला की कोई ट्रेवल हिस्ट्री सामने नहीं आई है। बुधवार सुबह तक उदयपुर शहर में 21 कोरोना पाजिटिव मरीज पाए गए। ग्रामीण इलाकों के उन सैंपल की जांच रिपोर्ट मिलना बाकी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1