सोनभद्र के पास मालगाड़ियों की आपस में टक्कर, तीन पायलट इंजन में ही फंसे

जिले से सटे मध्य प्रदेश के सासन क्षेत्र में रविवार सुबह करीब 5 बजे दो मालगाड़ियों की आपस में टक्कर हो गई। विभागीय सूत्रों के अनुसार इस हादसे में करोड़ों का नुकसान हुआ है। वहीं एक मालगाड़ी के इंजन में तीन लोग फंस गए हैं उनको निकलने के लिए राहत और बचाव कार्य जारी है। हादसे के बाद मालगाड़ी की कई बोगियां दूर दूर तक पटरी से उतर कर ट्रैक से बाहर निकल गईं। तेज आवाज के बाद हादसे की जानकारी होते ही रेलवे प्रशासन और स्‍थानीय लोग मौके पर पहुंचे तो राहत और बचाव कार्य शुरू हो सका। दोपहर तक ट्रैक पर मरम्‍मत नहीं होने की वजह से यातायात भी सामान्‍य नहीं हो पाया है।

रेलवे के शीर्ष अधिकारियों को हादसे की जानकारी देने के साथ ही राहत और बचाव कार्य के अलावा ट्रैक को भी ठीक करने के लिए रेलवे की टीम मौके पर रवाना हो गई है। परियोजना को समय से कोयला उपलब्‍ध कराने के लिए ट्रैक को शीघ्र क्लियर करना भी अब विभाग के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। वहीं इंजन में फंसे लोगों को समय से मदद न मिल पाने की वजह से तीनों के जीवन पर संकट बना हुआ है।

रेलवे प्रशासन के अनुसार अमलोरी से कोयला लेकर एक मालगाड़ी NTPC रिहंदनगर जा रही थी। MGR रेलवे लाइन पर सिंगरौली के सासन में सुबह करीब पांच बजे विपरीत दिशा में जा रही मालगाड़ी की आपस में टक्कर हो गई। रेलवे सूत्रों के अनुसार जो गाड़ी कोयले से लोड थी उसमें तीन लोग फंसे हुए हैं जबकि सामने वाली मालगाड़ी के लोको पायलट और अन्य लोग समय रहते इंजन से कूद गए। सुबह का समय होने की वजह से ट्रैक पर दोनों मालगा‍डी एक ही समय पर आ गईं और समय रहते सूचना न मिलने की वजह से यह भीषण हादसा हो गया।

दोनों मालगाडियों के आपस में टकराने के बाद एक मालगाड़ी का इंजन बुरी तरह से क्षतिग्रस्‍त हो गया जिसमें राशिद अहमद लोको ड्राइवर, मनदीप कुमार, राम लक्षण बैश्य आदि फंस गए हैं। रेलवे अधिकारियों के अनुसार यह तीनों लोग इंजन के अंदर ही गंभीर हालत में फंसे हुए हैं। राहत और बचाव कार्य में करीब 12 घंटे से अधिक का समय लग सकता है। मौके पर पहुंचे रेल अधिकारियों के अनुसार हाइड्रा और क्रेन मंगाया गया है इसके बाद ही राहत और बचाव कार्य शुरु हो सकेगा। जबकि प्रारंभिक जांच के अनुसार दोनों ट्रेनों की करीब 17 बोगियां क्षतिग्रस्त क्षतिग्रस्त हुई हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1