अब परिवहन को 90 साल के लिए कमता बस अड्डा सौपा

कमता बस अड्डा अब शहर का चौथा बस अड्डा होने वाला है। आलमबाग, चारबाग कैसरबाग से संचालित 300 बसों को शिफ्ट किया जा रहा है। गोरखपुर, आजमगढ़ डिपो की 200 बसों का ठहराव किया जाएगा। परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. राजशेखर ने बताया कि इस निर्णय से शहर के भीतर बस अड्डे पर बसों का दवाब कम हो जाएगा। रोडवेज बसों से जाम की समस्या कम से कम राहत मिलने लगेगी। यही नहीं काफी हद तक प्रदूषण को भी कम कर सकेगा।

कमता बस अड्डे से बहराइच, बलरामपुर, गोंडा, देवीपाटन मंडल के अलावा, अयोध्या, बस्ती, खलीलाबाद, आजमगढ़, गोरखपुर, अम्बेडकनगर, मऊ, बलिया की बसें चैबीस घंटे मिलेंगी। वहीं कैसरबाग बस अड्डा से संचालित बसों को कमता बस अड्डे शिफ्ट करने के बाद नौ किलोमीटर तक दूरी कम होगी। साथ ही ग्यारह रुपये तक यात्रियों को कम किराया देना होगा। वहीं एसी बसों में 30 रुपये तक कम किराया लेगा।

शनिवार को एलडीएल के अफसरों के साथ कमता बस अड्डा का निरीक्षण करेंगे। वहां यात्री सुविधा के मद्देनजर बिजली, पानी, बैठने के लिए बेंच, खानपान समेत कई जरूरतों को पूरा कराया जाएगा। बोर्ड बैठक में निर्णय लिया गया कि छह माह के भीतर 100 वोल्वो स्कैनिया बसें शामिल की जाएगी। एंटरप्राइज रिसोर्स प्लानिंग से बस और यात्रियों पर नजर रखी जाएगी। कैस लैस किराये के लिए 15 हजार एंड्रॉइड टिकट मशीनें खरीदी जाएंगी। टेलीस्कोपिक किराया प्रणाली के जरिए लंबी दूरी की यात्रा में किराया कम लगेगा।


फैजाबाद रोड स्थित एलडीएल का कमता बस अड्डा अब परिवहन निगम को मिल गया है। परिवहन निगम ने 90 वर्ष के लिए इसे लीज पर लिया है। पूर्वांचल क्षेत्र की करीब पांच सौ बसों का आवागमन अब यहीं से शुरू होगा। यह निर्णय परिवहन निगम के निदेशक मंडल की 225वीं बोर्ड बैठक में लिया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1