ताइवान में एक ट्रेन दुर्घटना में 48 लोगों की मौत हो गई और 66 घायल हो गए। एक टनल में ट्रक टकराने के बाद ट्रेन के पलटने से यह हादसा हुआ। ट्रेन में पांच सौ लोग सवार थे और अधिकांश यात्री लंबी छुट्टियों में घूमने के लिए जा रहे थे। दुर्घटना हुलिएन काउंटी में के दकिंगसुई टनल में हुई। ताइवान में पिछले चार दशक में यह सबसे भयंकर ट्रेन हादसा है। दुर्घटना के तत्काल बाद राहत कार्य शुरू कर दिया गया। ताइवान में किंगमिंग फेस्टिवल पर चार दिन का अवकाश था। इस त्योहार पर परिवार के लोग अपने बुजुर्गो को याद करते हैं। अवकाश का पहला दिन था।
रेलवे के अनुसार ट्रेन टारोको से शुलिन जा रही थी। रास्ते में टनल में ट्रेन के सामने अचानक एक बड़ा ट्रक आ गया और टक्कर होते ही ट्रेन पटरी से उतरकर पलट गई। यहां पर काम चल रहा था और काम करने वालों ने बिना हैंडब्रेक ढलान पर ट्रक खड़ा कर दिया था। यही ट्रक ट्रेन से टकराया। घटना के बाद राहत कार्य में 48 शव निकाले जा चुके हैं। पांच दर्जन से ज्यादा घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ताइवान की राष्ट्रपति साई इंग वेन ने घटना में मरने वालों के प्रति शोक व्यक्त किया है। साथ ही उन्होंने राहत कार्य का भी जायजा लिया।