tornado-in-america-storm-hail-in-mississippi

USA: Mississippi – Alabama में टॉरनेडो का कहर, कम से कम 24 की मौत

Tornadoes in Mississippi and Alabama, USA : अमेरिका के दो राज्यों में टॉरनेडो ने कहर बरपाया है. दक्षिणी पूर्वी राज्यों मिसीसिपी और अलाबामा में टॉरनेडो ने जमकर तबाही मचाई, जिसमें कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई. ये तूफान साल 2011 के बाद आया सबसे विनाशकारी तूफान है, जिसमें 161 लोगों की मौत हो गई थी. मिसीसिपी और अलाबामा के आपात विभाग ने लोगों से अपील की है कि वो अपने घरों में रहें और सुरक्षित रहें. क्योंकि बर्फीले तूफान की वजह से बड़े पैमाने पर जनहानि की खबरें आ रही हैं.

गोल्फ की बॉल के आकार के गिरे ओले

मिसीसिपी के इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी का कहना है कि इस तूफान ने पूरे राज्य में जमकर तबाही मचाई है. राज्य में गोल्फ की बॉल के आकार के ओले पड़े हैं, जिसकी वजह से काफी नुकसान हुआ है. गाड़ियों के सीसे चकनाचूर हो गए हैं, तो इनकी चपेट में आकर कई लोगों की मौत हो गई है. चूंकि ओलों की बरसात भयंकर बारिश और तेज तूफान के साथ हुई, इसलिए ये कहीं ज्यादा मारक साबित हुए हैं.

कई इमारतें धराशाईं हुई, मलबे में दबे लोग

सोशल मीडिया पर लोग इस टॉरनेडो से जुड़ी तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. जिसमें तबाही का मंजर साफ तौर पर देखा जा सकता है. ये तूफान शुक्रवार की रात में आया था, जिसने बड़े पैमाने पर तबाही मचाई है. इस तूफान की तुलना साल 2011 में आए टॉरनेडो से की जा सकती है, जिसमें 161 लोगों की मौत हो गई थी. आपात विभाग ने बताया है कि तूफान की वजह से कम से कम 4 लोग अब भी लापता हैं, जिनकी तलाश में अभियान चलाया जा रहा है.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1