अमेरिका में हार रहा कोरोना, टीका लगवा चुके लोगों को बिना मास्क बाहर जाने की छूट

पूरी दुनिया में कोरोना कहर के बीच अमेरिका ने एक अहम फैसला लिया है। अमेरिका के स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि पूरी तरह से टीकाकरण किए गए अमेरिकियों को अब बाहर मास्क पहनने की जरूरत नहीं है, जब तक कि वे अजनबियों की एक बड़ी भीड़ में न हों। इसके साथ ही वे कुछ मामलों में बाहर के चेहरे को कवर किए बिना जा भी सकते हैं।

रोग नियंत्रण और रोकथाम (सीडीसी) केंद्रों ने मंगलवार को लेटेस्ट गाइडलाइन जारी की। इसमें कहा गया कि अमेरिका में कोरोना वायरस का प्रकोप सामान्य रूप से कम हो रहा है। पिछले एक साल से सीडीसी ज्यादातर अमेरिकियों को सलाह दे रही थी कि अगर वे एक-दूसरे से छह फीट की दूरी पर हैं, तो उन्हें मास्क पहनने की सलाह दी जाती है।

सीडीसी के रुख में यह बदलाव तब आया है जब अमेरिका में आधे से अधिक वयस्कों को कोरोना वायरस टीके की कम से कम एक खुराक लग चुकी है और एक तिहाई से अधिक पूरी तरह टीकाकरण से गुजर चुके हैं। बर्मिंघम के अलबामा विश्वविद्यालय में संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ. माइक साग ने इस बदलाव का स्वागत करते हुए कहा, यह आजादी की वापसी है। यह हमारा सामान्य जनजीवन की ओर लौट पाना है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1