bageshwar-baba-in-patna-bihar-tejashwi-yadav-said-about-dhirendra-shastri-we-do-not-know-any-baba-aba-taba

तेजप्रताप यादव के सरकारी बंगले में चोरी, गाड़ी में भी तोड़फोड़

लालू प्रसाद के बड़े बेटे और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव के घर में चोरी हुई है. तेजप्रताप यादव ने अपने नौकर पर ही चोरी का आरोप लगाते हुए सचिवालय थाना में आवेदन दिया है. तेज प्रताप यादव के मुताबिक 27 मई को उनके पटना स्थित सरकारी आवास दो स्टैंड रोड पर चोरी की घटना हुई है.

तेज प्रताप यादव के सरकारी आवास से आईफोन समेत तीन बैग की चोरी हुई है. उन्होंने इस मामले में अपने नौकर चंदन को आरोपी बताया है. तेजप्रताप यादव ने पुलिस को दिए गए आवेदन में अपनी गाड़ी क्षतिग्रस्त करने का भी आरोप लगाया है. पटना में तेजप्रताप यादव को सरकारी आवास के तौर पर दो स्टैंड रोड का बंगला आवंटित है लेकिन फिलहाल वो अपनी मां राबड़ी देवी के साथ उनके आवास पर रह रहे हैं. चोरी की इस घटना के बाद तेजप्रताप यादव ने सुरक्षाकर्मियों पर भी सवाल खड़े किए हैं.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1