coronavirus Vaccine in india

Vaccination के बाद 80% तक घट जाता है अस्पताल में भर्ती होने का खतरा, आप भी जल्द लगवाएं टीका

कोरोना वैक्सीन को लेकर हुई एक स्टडी में एक अच्छी बात सामने आई है जिसमे कुछ अछे आंकड़े सामने आये है । केंद्र सरकार ने शुक्रवार को बताया कि अध्ययनों से पता चला है कि टीकाकरण के बाद कोरोना से संक्रमित होने पर अस्पताल में भर्ती होने का जोखिम 75-80 प्रतिशत कम हो जाता है। नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि टीका लगा चुके सात हजार स्वास्थ्यकर्मियों पर यह अध्ययन किया गया है।

पॉल ने कहा कि इस अध्ययन में पाया गया कि सात हजार लोगों में से मृत्यु का सिर्फ एक मामला आया है। इस मामले में भी पहले से दूसरी बीमारी का ग्रसित होना था। उन्होंने कहा कि यह अध्ययन इसके लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि स्वास्थ्यकर्मी सर्वाधिक जोखिम वाले समूह में होते हैं। उन्हें सीधे मरीजों के संपर्क में रहकर उनका इलाज करना होता है ।

आपको बता दें कि आठ फीसदी मामलों में ऑक्सीजन की जरूरत पड़ी । पॉल ने कहा कि अध्ययन में पाया गया है कि टीकाकरण के बाद संक्रमण हो सकता है लेकिन सिर्फ 20-22 फीसदी मामलों में ही अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत पड़ती है। सिर्फ आठ फीसदी मामलों में आक्सीजन की जरूरत पड़ी तथा आईसीयू की जरूरत सिर्फ छह फीसदी मामलों में सामने आई है ।

NVR24 आप सभी से अपील करता है कि जल्द से जल्द अपनी वैक्सीन का स्लॉट बुक करवाकर खुद का टीकाकरण जरुर करवाएं और खुद को और अपने परिवार वालो को कोरोना वायरस से सुरक्षित रखें ।

धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1