randeep guleria

AIIMS डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने बताया कि कब आएगी कोरोना की तीसरी लहर, सतर्क होने की जरुरत

कोरोना की तीसरी लहर को लेकर यूं तो बहुत सी ख़बरें सामने आ रही है कि कोरोना की तीसरी लहर कब तक आ सकती है लेकिन आज रणदीप गुलेरिया का बयान आया और उन्होंने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर भारत में कब दस्तक देगी । भारत में अगले 6-8 हफ्तों में कोरोना वायरस की तीसरी लहर की दस्तक हो सकती है। एम्स के प्रमुख डॉक्टर रणदीप गुलेरिया (Dr Randeep Guleria) ने यह आशंका व्यक्त की है । उन्होंने इस बात के संकेत भी दिए हैं कि तीसरी लहर से ‘बचा नहीं जा सकता’ । मार्च के अंत में शुरू हुए लॉकडाउन के दौर के बाद देश के कई हिस्सों में अनलॉक की प्रक्रिया जारी है. हालांकि, एक्सपर्ट्स ने कुछ समय पहले ही तीसरी लहर को लेकर चेतावनी दी थी ।


डॉ. रणदीप गुलेरिया (Dr Randeep Guleria) ने कहा, ‘अब जब हमने अनलॉकिंग शुरू कर दी है, तो फिर से कोविड संबंधी व्यवहार की कमी देखी जा रही है । ऐसा नहीं लग रहा कि हमने पहली और दूसरी लहर के बीच क्या हुआ, इससे कुछ सीखा है. फिर से भीड़ जुटनी शुरू हो गई है… लोग एक साथ मिल रहे हैं । लेकिन ऐसा अगले 6 से 8 हफ्तों में हो सकता है… या शायद इसमें थोड़ा और समय भी लग सकता है।’ उन्होंने कहा, ‘यह इस बात पर निर्भर करता है कि हम कैसे कोविड संबंधी व्यवहार को निभा रहे हैं और भीड़ में जा रहे है या भीड़ से बच रहे है ।


महाराष्ट्र में हो सकता है ज्यादा असर
महाराष्ट्र में अनुमानित समय से पहले तीसरी लहर आ सकती है । इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की तरफ से गठित की गई एक्सपर्ट्स कमेटी ने दी थी । एक्सपर्ट्स ने कहा था कि राज्य के कई हिस्सों में ढील मिलने के बाद भीड़ देखी गई है । ऐसे में मामलों की संख्या ‘जल्दी’ बढ़ सकती है । रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्सपर्ट्स ने चेतावनी दी थी कि तीसरी लहर के चरम पर राज्य में आठ लाख से ज्यादा एक्टिव केस तक हो सकते हैं ।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1