विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा के ‘अच्छे दिन’ गए, सामने आई बहुत बड़ी खबर!

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया के चयनकर्ताओं की बैठक मुंबई में होने वाली है जिसमें विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा के भाग्य का फैसला हो सकता है. यही नहीं इशांत शर्मा और शिखर धवन के मुद्दे पर भी चयनकर्ता चर्चा कर सकते हैं. भारत को साउथ अफ्रीका दौरे पर वनडे और टेस्ट सीरीज खेलनी है जिसका आगाज 26 दिसंबर से हो रहा है और इसके लिए मुंबई टेस्ट के बाद टीम चुनी जाएगी. इस बैठक में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह भी मौजूद होंगे जिसमें भारतीय क्रिकेट को लेकर बड़े फैसले किए जा सकते हैं.

बैठक का पहला मुद्दा विराट कोहली की वनडे कप्तानी होगी. विराट कोहली ने टी20 कप्तानी छोड़ दी है और रोहित शर्मा कमान संभाल चुके हैं. अब 2023 में वनडे वर्ल्ड कप है ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि रोहित शर्मा को वनडे फॉर्मेट की कप्तानी भी सौंपी जा सकती है. खबर के मुताबिक बीसीसीआई सूत्रों से जानकारी मिली है कि विराट कोहली का वनडे कप्तान बने रहना मुश्किल है.

बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक, ‘इस साल वैसे ज्यादा वनडे मैच नहीं हैं लेकिन रोहित शर्मा को 2023 वर्ल्ड कप से पहले टीम तैयार करने का मौका मिलना चाहिए. विराट कोहली को वनडे कप्तानी से हटाने का फैसला कब लिया जाएगा ये अभी साफ नहीं हुआ है.’

एक ओर जहां विराट कोहली की वनडे कप्तानी पर खतरा है वहीं रहाणे-पुजारा भी मुश्किल में नजर आ रहे हैं. पीटीआई रिपोर्ट के मुताबिक अजिंक्य रहाणे की टेस्ट उपकप्तानी छिननी तय है. उनकी जगह रोहित शर्मा को ये जिम्मेदारी मिल सकती है. साथ ही अजिंक्य रहाणे को साउथ अफ्रीका दौरे की टीम में तो चुना जा सकता है लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका शायद नहीं मिलेगा. रहाणे का खेलना इसलिए भी मुश्किल है क्योंकि उनकी जगह लेने के लिए श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, हनुमा विहारी जैसे विकल्प हैं जो कि बेहतरीन फॉर्म में भी हैं.

चेतेश्वर पुजारा भी पिछले काफी समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और उनके बल्ले से भी शतक निकले काफी समय हो गया है. पिछली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पुजारा फ्लॉप साबित हुए थे और अब चयनकर्ताओं ने उनका विकल्प ढूंढना शुरू कर दिया है. पीटीआई रिपोर्ट के मुताबिक प्रियांक पांचाल, अभिमन्यु ईश्वरन को उनके विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है. यही नहीं मयंक अग्रवाल भी नंबर 3 पोजिशन के दावेदार हैं.

तेज गेंदबाज इशांत शर्मा की जगह भी खतरे में है. इंग्लैंड दौरे से ही इशांत शर्मा लय में नहीं दिख रहे हैं और अब उनकी जगह लेने के लिए मोहम्मद सिराज तैयार दिख रहे हैं. साउथ अफ्रीका दौरे पर इशांत शर्मा की जगह मोहम्मद सिराज को मौका मिल सकता है और वो बुमराह और शमी के साथ पेस अटैक की जिम्मेदारी संभालेंगे. इसके अलावा साउथ अफ्रीका में होने वाली वनडे सीरीज में शिखर धवन को मौका मिलेगा या नहीं ये भी चयनकर्ताओं के बीच चर्चा का विषय रहने वाला है.

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1