सुशांत सिंह राजपूत के रिश्तेदार भीषण सड़क हादसे का बने शिकार, 6 लोगों की दर्दनाक मौत

बिहार के लखीसराय में मंगलवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ है. लखीसराय में ट्रक और विक्टा के बीच हुई भीषण टक्कर में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गयी. वहीं गाड़ी में सवार 4 अन्य लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गये.

लखीसराय में हुए सड़क दुर्घटना का जो परिवार शिकार हुआ है वो दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के परिवार से संबंध रखते हैं. 6 मृतकों में एक लालजीत सिंह खैरा प्रखंड क्षेत्र के भंडरा गांव के निवासी हैं. जो अपने पूरे परिवार के साथ पटना में रहते थे.

हादसे का शिकार हुए लालजीत सिंह की पत्नी का निधन हो गया था. पटना में ही उनका अंतिम संस्कार किया गया. जिसके बाद परिवार के लोग वापस पैतृक आवास भंडरा गांव आ रहे थे. इसी क्रम में सड़क हादसे का शिकार पूरा परिवार बन गया. और गाड़ी में सवार दस लोगों में 6 की मौत मौके पर ही हो गयी.

लालजीत सिंह हरियाणा के वर्तमान एडीजीपी ओमप्रकाश सिंह (फिल्म अभिनेता स्व.सुशांत सिंह के बहनोई) के एकलौता बहनोई थे. इस घटना में लालजीत सिंह सहित उनका दो बेटा और एक बेटी की भी मौत हो गयी है. इसके अलावा वाहन चालक और लालजीत सिंह की एक संबंधी महिला की मौत हो गयी है.

लखीसराय के हलसी थाना क्षेत्र के पिपरा गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालयके समीप एनएच 333 पर यह हादसा हुआ है. मंगलवार सुबह करीब 6 बजे एचपी गैस के एक ट्रक ने विक्टा में टक्कर मारी. टक्कर इतनी भीषण थी कि विक्टा गाड़ी के परखच्चे उड़ गये. गाड़ी में सवार लोगों को कुछ सोचने का भी मौका मिलता, इससे पहले सबकुछ खत्म हो चुका था. वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही परिवार समेत पूरे गांव में हाहाकार मचा हुआ है.

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1