Sushant Singh Rajput Death Case

सुशांत के आत्महत्या की सूचना का मिलना बहुत भयावह था- अंकिता लोखंडे

सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड मामले में लगातार नए ट्विस्ट आते जा रहे हैं। जब से परिवार ने सुशांत की गर्लफ्रेंड के खिलाफ शिकायत दर्ज की है ये मामला एक अलग मोड़ ले चुका है। सुशांत की बहन ने भी रिया पर गंभीर आरोप लगाए हैं, हालांकि रिया का कहना है कि ये सब झूठ है।

अंकिता ने बताया कैसा था उनका सुशांत संग रिश्ता

अंकिता ने बताया कि जब उन्हें सुशांत के सुसाइड करने की खबर उन्हें मिली तो वे डर गई थीं। उनके लिए ये बात बहुत डराने वाली थी कि जिन्हें वो इतने करीब से जानती थीं वो इंसान अब इस दुनिया में नहीं रहा।

अंकिता ने कहा – सुशांत हमेशा हंसता रहता था। बड़ी से बड़ी चीजों का सामना किया है उसने। जब वो पहले नहीं डिप्रेशन में आया तो इतने बड़े मुकाम पर पहुंचकर वो क्यों डिप्रेशन में आता। मैं नहीं मानती कि वो डिप्रेशन में था। ये बहुत बड़ी बात है।

अंकिता ने आगे बताया- बहुत पुरानी बात है। किसी ने सुसाइड किया था। हम लोग बात कर रहे थे कि कोई कैसे अपनी जान ले सकता है। तब सुशांत ने मुझे कहा था कि अंकिता मुझे कभी आया सुसाइड का ख्याल तो मैं 15 मिनट में उसे बदल दूंगा। मैं सुसाइड करने वाले को रोकूंगा। अंकिता मैं सब ठीक करूंगा। मैं ऐसे ही नहीं जाऊंगा।

सुशांत डिप्रेशन में था, ये नाटक बंद हो जाना चाहिए, बोलीं एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता

NVR24 से बातचीत में सुशांत के डिप्रेशन पर अंकिता ने कहा- ‘मैं सुशांत को पिछले कई सालों से बहुत अच्छे से जानती हूं। मैं जानती हूं वो ऐसा नहीं कर सकता है। जब वो मेरे साथ था। मैंने उसे हमेशा दूसरे लोगों को चियर करते देखा है। मैं इस बात को नहीं मानती। पिछले 4 साल से मैं उसके साथ नहीं थी। लेकिन मैंने उसे सात साल देखा है। वो अपने सपनों, डांस, टैलेंट, एक्टिंग हर चीज को लेकर उत्साही था। वो ऐसा नहीं कर सकता।’

सुशांत के करीबी दोस्त सिद्धार्थ पिठानी का खुलासा

Sushant Singh Rajput के दोस्त और क्रिएटिव कंटेंट मैनेजर सिद्धार्थ पिठानी ने बातचीत में बताया है कि वे पिछले 1 साल से सुशांत को जानते थे। दोनों की मुलाकात कॉमन दोस्तों के जरिए हुई थी। बाद में सुशांत के लिए सिद्धार्थ काम भी करने लगे। सिद्धार्थ के अनुसार, वो सुशांत के पर्सनल मामलों से दूर रहते थे और उनसे इस बारे में कोई बात भी नहीं करते थे। उन्हें रिया चक्रवर्ती के बारे में कुछ भी मालूम नहीं था।

सिद्धार्थ पिठानी , सुशांत के वही दोस्त हैं जो आखिरी समय में उनके घर में रह रहे थे। सिद्धार्थ ने आगे बताया कि वे Corona के समय में सुशांत के साथ रह रहे थे। उनकी मुलाकात Sushant Singh Rajput से 13 जून रात एक बजे हुई थी। सुशांत अपनी पूर्व मैनेजर दिशा के सुसाइड को लेकर परेशान थे क्योंकि उनका नाम इस मामले में दिशा संग जोड़ा जा रहा था और उनपर ब्लाइंड आइटम लिखे जा रहे थे। सिद्धार्थ के अनुसार, सुशांत के परिवार ने उनसे 15 करोड़ रुपये के बारे में पूछा, जिसके बारे में उन्हें नहीं पता इसलिए उन्होंने परिवार को जानकारी देने से मना कर दिया। उन्होंने IO को ई-मेल के जरिए इस बारे में बताया है। सुशांत के परिवार के 2 लोगों ने उनसे कांटेक्ट किया था। फिलहाल सिद्धार्थ बिहार पुलिस से जवाब का इंतजार कर रहे हैं। वे सुशांत को न्याय दिलाना चाहते हैं।

सिद्धार्थ पिठानी ही वो दोस्त हैं, जिनके बारे में रिया चक्रवर्ती का कहना है कि सुशांत का परिवार उनपर झूठा बयान देने का दबाव डाल रहा है।
बिहार सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में डाली अर्जी

सूत्रों के अनुसार, नीतीश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कैविएट के साथ एक अर्जी भी दाखिल कर ली है, जिसमें बिहार सरकार ने कहा कि बिहार पुलिस द्वारा मामले की जांच को जारी रहने दिया जाए। बिहार सरकार ने रिया की उस मांग का विरोध किया है जिसमें रिया ने कहा है कि जब तक उसकी याचिका सुप्रीम कोर्ट में लंबित रहती है तब तक बिहार पुलिस को आगे की जांच से रोका जाए।

सुप्रीम कोर्ट में तुरंत सुनवाई की मांग कर सकते हैं रिया के वकील

एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के वकील आज सुप्रीम कोर्ट में तत्काल सुनवाई की मांग कर सकते हैं। इस दलील में निकाली गई गलतियां कल शाम ही ठीक कर ली गई हैं। वकील आज सुप्रीम कोर्ट से तुरंत दलील को सुनने के लिए कह सकते हैं।

बीजेपी नेता ने की सीबीआई जांच की मांग

BJP के एमपी सुशील कुमार सिंह ने महाराष्ट्र CM उद्धव ठाकरे को पत्र लिखा है। उन्होंने इसके जरिए Sushant Singh Rajput मामले की सीबीआई जांच की मांग की है।

मौत से 2 हफ्ते पहले ट्रेनर से हुई थी सुशांत की बातचीत

Sushant Singh Rajput के ट्रेनर समी ने बताया है कि उनकी बातचीत सुशांत से एक जून को हुई थी। उस समय समी की मां का देहांत (29 मई) हो गया था और सुशांत ने शोक व्यक्त करने के लिए उन्हें कॉल किया था। ये सुशांत की मौत से 2 हफ्ते पहले की बात है। समी ने आगे बताया कि वो सुशांत को ताज लैंड्स एंड में ट्रेन करते थे। उन्होंने कभी भी रिया चक्रवर्ती को ट्रेन नहीं किया।

समी के अनुसार जब उनकी बात Sushant Singh Rajput से आखिरी बार हुई थी तब उन्हें कुछ भी अटपटा नहीं लगा था। सुशांत ने ऐसा कुछ नहीं कहा जिससे समी परेशान होते या उन्हें लगता कि सुशांत मुश्किल में हैं।

कंगना बोलीं- पैसों पर ध्यान दे रहा परिवार, नेपोटिज्म का क्या?

सुशांत मामले में रिया चक्रवर्ती पर फोकस आने के बाद नेपोटिज्म से सबका ध्यान हट गया है। ऐसे में एक्ट्रेस कंगना रनौत ने ट्विटर पर अपने विचार रखे हैं। उन्होंने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत जैसे लेजेंड को एक मासूम मजनू के रूप में ना देखा जाए। उनके किए हुए पोस्ट जिनमें वो लोगों से अपनी फिल्मों को देखने के लिए आग्रह कर रहे थे और नेपोटिज्म के लिए उनकी शिकायतों से ध्यान ना हटाया जाए।

उन्होंने ट्वीट कर कहा- दुर्भाग्य से सुशांत का परिवार पैसों की बात पर ध्यान दे रहा है और उनके इंटरव्यू और पोस्ट्स को भूल गया है, जिसमें उन्होंने नेपोटिज्म और खुद को परेशान करने वालों के बारे में बताया था।

कब हुई थी सुशांत-रिया की पहली मुलाकात

Sushant Singh Rajput की मौत की CBI जांच की मांग पर एक और याचिका डाली गई है। इस बार गौरव पाठक ने पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को ये याचिका भेजी है। इससे पहले सामाजिक कार्यकर्ता और मानसिक स्वास्थ्य के लिए कार्यरत NGO की संचालक कंचन राय ने अपने वकील सार्थक नायक के जरिए मुंबई हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को CBI जांच की मांग करते हुए याचिका भेजी थी।

सुशांत के रिश्तेदारों पर रिया चक्रवर्ती का आरोप

रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में आरोप लगाया कि बिहार पुलिस में FIR दर्ज करने और जांच को प्रभावित करने के पीछे सुशांत सिंह राजपूत के रिश्तेदार ADG हरियाणा पुलिस हो सकते हैं। उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी पर उनके खिलाफ बयान दिए जाने का दबाव बनाया जा रहा है। साथ में रिया ने ये भी कहा कि सिद्धार्थ ने इस बारे में मुंबई पुलिस को ईमेल लिखा था।

सिद्धार्थ पिठानी ने ईमेल में क्या लिखा?

सिद्धार्थ पिठानी ने मुंबई पुलिस को ईमेल लिख कहा था कि 22 जुलाई को मेरे पास सुशांत के परिवार से ओपी सिंह और मीतू सिंह का कॉल आया। उन्होंने मुझसे रिया चक्रवर्ती और सुशांत के साथ रहने के दौरान के रिया के खर्चों के बारे में पूछा। 27 जुलाई को ओपी सिंह का फोन आया और उन्होंने मुझसे रिया चक्रवर्ती के खिलाफ बिहार पुलिस को बयान देने के लिए कहा। उन्होंने ईमेल में यह भी कहा है कि उन पर दबाव डाला जा रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1