समर्थकों की मांग, सिंधिया सम्भालें कांग्रेस संगठन की कमान

ज्योतिरादित्य सिंधिया आज के समय में जिस तरह से देश और राज्य स्तर पर कांग्रेस की कमान संभाल रहे हैं, उससे वो समर्थकों के दिल में खास जगह बना चुके हैं । बात करें अगर मध्य प्रदेश की तो यहां प्रदेश स्तर पर अध्यक्ष चुने जाने की लड़ाई थमने का नाम नहीं ले रही है । एक ओर जहां समर्थक सिंधिया के नाम को आगे ला रहे हैं तो वहीं सिंधिया को हाईकमान के फैसले का इंतज़ार है ।

मध्यप्रदेश के कद्दावर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के भविष्य को लेकर समर्थकों की नाराजगी थमने का नाम नहीं ले रही है । सिंधिया के समर्थरकों ने एक अखबार को विज्ञापन दे कर उन्हें प्रदेश कांग्रेस संगठन की कमान सौंपने की मांग की है । वहीं सिंधिया की मानें तो उनका कहना है कि कांग्रेस हाईकमान का फैसला ही सर्वमान्य होगा ।

इसके पहले दतिया के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक दांगी बगदा ने दावा किया है कि अगर सिंधिया को अध्यक्ष नहीं बनाया गया तो वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे साथ ही अन्य 500 समर्थक भी इस्तीफा देंगे । इसके साथ ही जबलपुर और ग्वालियर की सड़कों पर उतरकर सिंधिया के समर्थकों ने प्रदर्शन किया था ।

सिंधिया के समर्थकों को यह सवाल लगातार सता रहा है कि उनकी कांग्रेस में आगे क्या भूमिका होगी । बता दें कि एमपी कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद के लिए सीएम कमलनाथ लगातार दिल्ली में मौजूद हैं और सोनिया गांधी से मुलाकात कर रहे हैं ।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1