59 ऐप्स पर बैन लगाए जाने से परेशान हुआ चीन,कहा- बेहद चितिंत हैं, पूरी स्थिति पर नज़र है

भारत सरकार के 59 चीनी App को बैन करने के फैसले पर China की सरकार की तरफ से प्रतिक्रिया आई है। China के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिज़ियान ने कहा कि वह इस कदम से बेहद चिंतित हैं और पूरी स्थिति पर नज़र रखें हुए हैं। इससे पहले भारत सरकार China के साथ तनाव की स्थिति के बीच TikTok समेत 59 App को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताते हुए बैन कर दिया था।

China के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिज़ियान ने कहा, ”China सरकार ने हमेशा चीन की बिजनेस कंपनियों को इंटरनेशनल और देश के कानून के तहत चलने के लिए कहा है। भारत सरकार की जिम्मेदारी है कि वह अपने दायित्व को समझते हुए China समेत बाकी इंटरनेशनल निवेश करने वालों के कानूनी हितों का खय़ाल रखे।”

भारत सरकार ने ऐप्स को बैन करते वक्त अपने बयान में कहा था, ”हमारे पास उपलब्ध जानकारी के अनुसार ये 59 ऐप्स उन गतिविधियों में शुमार हैं जो कि भारत की संप्रभुता और अखंडता, सुरक्षा, राज्य की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए खतरनाक हैं।”

भारत सरकार के बैन पर TikTok की तरफ से आधिकारिक प्रतिक्रिया आई थी। TikTok ने दावा किया है कि उसने कभी भी भारतीय यूजर्स का डेटा China की सरकार के साथ शेयर नहीं किया है। TikTok ने यह भी कहा कि वह जल्द ही इस मामले में भारत सरकार से बात करने की कोशिश करेगा।

वहीं भारत सरकार इस मामले पर बेहद सख्त रूख अपनाए हुए है। भारत सरकार ने गूगल से कहा है कि वह तुरंत सभी बैन किए गए 59 App को प्ले स्टोर से हटाए। इससे पहले मंगलवार सुबह तक बैन किए गए अधिकतर App प्ले स्टोर पर डाउनलोड किए जाने के लिए उपलब्ध थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1