Paytm for business

Paytm से बना लें दूरी कारोबारी, वित्तीय सेवाओं पर मंडरा रहा खतरा

पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) को रोजाना नए-नए झटके लग रहे हैं. आरबीआई बैन (RBI Ban) का सामना कर रहे बैंक को अब एक और बुरी खबर मिली है. ट्रेडर्स के संगठन कैट (CAIT) ने कारोबारियों से अपील की है कि वह बिजनेस ट्रांजेक्शन के लिए पेटीएम (Paytm) के बजाय अन्य Paytm ऑप्शन का इस्तेमाल करें.  RBI ने पेटीएम वॉलेट और बैंक के ऑपरेशन पर रोक लगा दी थी. इसके बाद से ही पेटीएम मुसीबत में फंसी हुई है.


छोटे कारोबार पर आ सकती है बड़ी मुसीबत 
कैट ने कहा कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने Paytm पेमेंट्स बैंक पर प्रतिबंध लगाए हैं. इनसे बचने के लिए छोटे कारोबारियों को विकल्प तलाशने चाहिए. इससे उनका पैसा सुरक्षित रहेगा और कारोबार बिना किसी रुकावट के जारी रहेगा. कंफेडरशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने कहा कि छोटे कारोबारी, वेंडर्स, हॉकर्स और महिलाएं बड़ी संख्या में पेटीएम के जरिए बिजनेस चला रहे हैं. Paytm के खिलाफ हो रही कार्रवाई से इनके छोटे कारोबार बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं. 

पेटीएम की वित्तीय सेवाओं पर मंडरा रहा खतरा
कैट के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि आरबीआई के एक्शन से Paytm की वित्तीय सेवाओं पर खतरा मंडरा रहा है. इसलिए संगठन ने लोगों को इसके दुष्प्रभावों से बचने के लिए यह अपील जारी की है. 

सूत्रों के मुताबिक, पेटीएम और Paytm पेमेंट्स बैंक के बीच सैकड़ों करोड़ रुपये के ट्रांजेक्शन सवालों के घेरे में हैं. इसके चलते विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) के नेतृत्व वाली कंपनी पेटीएम मुसीबत में फंसी हुई है. कंपनी के खिलाफ  ED जांच की आशंका जताई गई है. केंद्रीय बैंक ने Paytm पेमेंट्स बैंक को किसी भी तरह का डिपॉजिट लेने से प्रतिबंधित कर दिया है. इसके चलते यह आशंका भी जताई गई है कि 29 फरवरी के बाद बैंक पूरी तरह से बंद भी हो सकता है. कस्टमर्स को आरबीआई ने 29 फरवरी तक का समय पैसा निकालने के लिए दिया गया है.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1