Sir Ganga Ram Hospital

सपा नेता आजम खान को हार्ट अटैक, अस्पताल में भर्ती, ICU में चल रहा इलाज

समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान की तबीयत नासाज है और उन्हें दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. फिलहाल, उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है और वह डाक्टरों की निगरानी में हैं. जानकारी के अनुसार, आजम खान जब रामपुर में थे, तो उन्हें सीने में जलन, दर और सांस लेने में तकलीफ महसूस हुई थी. मंगलवार को आजम खान दिल्ली आए हुए थे. इस दौरान उन्हें दिल्ली गंगा राम अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

डॉक्टरों ने जांच के बाद आजम खान को बताया कि उन्हें हर्ट अटैक आया था. जाँच में उनके दिल की एक नस में ब्लॉकेज मिला है. बाद में मंगलवार को ही डॉक्टरों ने एंजियोप्लास्टी के बाद उनके हॉर्ट में एक स्टंट डाला था. फ़िलहाल, आजम खान की हालत स्थिर बताई जा रही है और आईसीयू में उनका इलाज चल रहा है. आजम खान की तबीयत ठीक है, लेकिन डॉक्टरों ने अभी उन्हें अपनी निगरानी में आईसीयू में रखा है. एक या दो दिन बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है. आजम खान की देखभाल के लिए उनके साथ अस्पताल में उनके बेटे और सपा विधायक अब्दुल्लाह आजम मौजूद हैं.आजम खान की पत्नी पूर्व सांसद डॉ तजीन फातिमा और बड़े बेटे अदीब आजम भी दिल्ली में ही हैं.

27 माह बाद आए थे जेल से बाहर

हाल ही में आजम खान 27 महीने सीतापुर जेल में रह कर जमानत पर बाहर आए थे, जहां उन्हें कोरोना भी हुआ था. जेल से निकलने के बाद कुछ दिन पहले आजम खान की आंख का ऑपरेशन हुआ था. अब उनके हार्ट का ऑपरेशन हुआ है. आजम खान 74 साल के हैं और वह 10 बार विधायक, एक-एक बार लोक सभा और राज्य सभा के सांसद रह चुके हैं. आजम खान ने सीतापुर जेल में रह कर 2022 का विधानसभा चुनाव रामपुर शहर विधानसभा सीट से लड़ा और रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल की थी. आजम खान अभी रामपुर शहर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक हैं.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1