Raja Raghuwanshi Murder Case: राजा रघुवंशी की तेरहवीं के मौके पर उनके भाई ने एक बड़ा बयान दिया है, जिसने पूरे मामले में नई हलचल मचा दी है. राजा के भाई ने कहा कि सोनम ने अपने पिता की जान बचाने के लिए अपने पति की बलि दे दी. सोनम के पिता को पहले से ही हार्ट अटैक हो चुका था और उनकी जान खतरे में थी. सोनम ने अपनी बुद्धिमानी और काले जादू के माध्यम से पिता को जीवनदान देने के लिए पति की बलि देने का अनोखा और चौंकाने वाला फैसला लिया.
तंत्र पूजा उज्जैन में करवाई
भाई ने कहा कि इस घटना के पीछे की कहानी बेहद ही रहस्यमयी और भयानक है. घर में उल्टी तस्वीर लगाई गई, और तंत्र पूजा उज्जैन में करवाई गई, ताकि राजा की बलि देकर हार्ट पेशेंट पिता को स्वस्थ किया जा सके. सोनम ने यह कृत्य इसलिए किया, क्योंकि उसके 60 साल के पिता की जान बचाना उनके लिए सबसे बड़ा उद्देश्य था. बताया जाता है कि सोनम के पिता को दो बार हार्ट अटैक आ चुका था, जिससे उनकी स्थिति गंभीर थी.
पिता की स्थिति गंभीर
सोनम की इस हरकत ने पूरे परिवार को हिला कर रख दिया. सोनम की मां, पिता, और भाई गोविंद के भी नार्को टेस्ट कराने की मांग उठ रही है, जिससे पूरे परिवार की मानसिक और शारीरिक स्थिति का पता लगाया जा सके. सोनम की शादी के सामने आए वीडियो में देखा गया कि मंगलसूत्र पहनाते वक्त सोनम बिल्कुल नाखुश लग रही थी, जो इस घटना की पृष्ठभूमि में एक बड़ा संकेत माना जा रहा है.
शादी के 1 महीने बाद भी कुछ ऐसा दिखता था राजा-सोमन रघुवंशी का बेडरूम
भाई ने आगे कहा कि उसी मंगलसूत्र को उतारकर सोनम ने अपने पति की हत्या की योजना बनाई. सोनम बहुत ही शातिर और चालाक निकली, जिसने इंदौर में रहकर इस घटना को अंजाम दिया और किसी को कोई खबर तक नहीं होने दी. उनके इस कृत्य ने पूरे परिवार और समाज को झकझोर कर रख दिया है.
पूरे परिवार और समाज को झकझोर
राजा रघुवंशी के भाई का कहना है कि सोनम ने अपने पिता की जान बचाने के लिए पति की नरबलि दी और इस तरह एक बेहद खौफनाक कहानी सामने आई है. यह मामला फिलहाल जांच के दायरे में है और उम्मीद है कि जल्द ही सत्य सामने आएगा.
बता दें कि आज राजा रघुवंशी की तेरहवीं है, जिस मौके पर सोनम का भाई भी राजा के घर पर पहुंचा, वहीं गोविंद ने नार्को टेस्ट कराने की मांग भी रखी.