शातिर सोनम की एक और साजिश का पर्दाफाश, अगर राजा जिंदा बचता तो सोनम ने बनाया था प्लान-B

Sonam Raghuvanshi Plan B इंदौर की सोनम ने पति राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश मेघालय में रची। पुलिस के अनुसार सोनम ने सुपारी किलर्स बुलाए और प्लान बी के तौर पर सेल्फी के बहाने राजा को पहाड़ी से धक्का देने की योजना बनाई। सोनम शिलांग में ऐसी जगह तलाश रही थी जहां से धक्का दिया जा सके। पुलिस सोनम और अन्य आरोपियों को मेघालय ले जा रही है।

सोनम की बेवफाई के चर्चे पूरे देश में हो रहे हैं। सोनम कैसे पति राजा रघुवंशी को हनीमून के बहाने मेघालय लेकर गई और वहां उसकी हत्या करवा दी। वैसे तो सोनम ने राजा की मौत का प्लान शादी के 6 दिन बाद ही बना लिया था, लेकिन अगर यह प्लान कामयाब न होता, तो सोनम ने प्लान बी भी तैयार रखा था।

पुलिस सूत्रों के अनुसार सोनम ने पति राजा को मारने के लिए सुपारी किलर्स तो बुलाए ही थे, लेकिन अगर वो राजा की जान ले पाते तो सोनम ने सेल्फी लेने के बहाने राजा को पहाड़ी से धक्का देने की योजना बनाई थी।

पुलिस सूत्रों का कहना है कि सोनम के पास प्लान बी भी तैयार था। सोनम ने सोचा था कि अगर राजा किसी तरह बच गया तो वो सेल्फी लेने के बहाने राजा को पहाड़ के किनारे पर लेकर जाएगी और वहां से राजा को धक्का दे देगी।

शिलांग में ऊंची जगह ढूंढ रही थी सोनम

यही नहीं, इसके बाद सोनम सभी को यही बताती कि राजा एक हादसे का शिकार हो गया और खाई से नीचे गिर गया। राजा की मौत के बाद सोनम राज कुशवाहा के साथ कहीं बाहर शिफ्ट होने की तैयारी में थी। सोनम शिलांग में किसी ऐसी ही ऊंचाई वाली जगह की तलाश में थी, जहां से राजा को धक्का देना आसान हो।

सोनम के साथ मेघालय के लिए रवाना हुई पुलिस

सोनम रघुवंशी को मेघालय पुलिस पटना एअरपोर्ट से कोलकाता लेकर जाएगी, जहां से उसे शिलांग ले जाया जाएगा। राज कुशवाहा समेत चारों आरोपियों को भी मेघालय पुलिस इंदौर एअरपोर्ट से लेकर शिलांग के लिए रवाना हो गई है।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1