मत लो पंगा, मैं नंगा आदमी हूं- संजय राउत

शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut Shivsena Leader) ने पत्नी के नाम ईडी (ED) द्वारा भेजे गये नोटिस के बाद केंद्र सरकार और महाराष्ट्र बीजेपी के नेताओं पर जमकर निशाना साधा है। शिवसेना नेता संजय राउत ने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि वह इस तरह की चीजों से डरने वाले नहीं हैं। राउत ने कहा कि हम कानून का पालन करने वाले लोग हैं। मुझसे पंगा मत लेना, मैं नंगा आदमी हूं।

संजय राउत ने सोमवार दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि उनकी पत्नी वर्षा राउत के नाम सियासी विरोध की वजह से समन भेज गया है। आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि ईडी केंद्र सरकार के इशारे पर काम कर रही है। संजय राउत ने कहा की राजनीति में आमने-सामने की लड़ाई होनी चाहिए। परिवार को बीच में नहीं लाना चाहिए।

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि वे BJP को उसकी ही भाषा में जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि ED की ओर से की गयी यह कार्रवाई राजनीति से प्रेरित है। ED ने 10 साल पुराना केस निकाला है. हम मिडल क्लास के लोग है। मेरी पत्नी टीचर है। पत्नी से दोस्त से 50 लाख का कर्ज लिया था। राज्यसभा के हलफनामे में इसका जिक्र है। इनकम टैक्स में भी यह दिखाया गया है। यह छिपाई हुई बात नहीं है। इससे ईडी और बीजेपी को क्या तकलीफ है।

संजय राउत ने कहा कि इस देश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लिए बड़े-बड़े सूरमा बैठे हैं। अगर मैं उनके परिवार तक पहुंचा तो उन्हें देश छोड़कर भागना होगा। मुझसे पंगा मत लेना। आप मुझसे पंगा मत लेना। मैं नंगा आदमी हूं। मैं बाला साहेब ठाकरे का शिव सैनिक हूं।

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि पिछले एक साल में शरद पवार, एकनाथ खडसे, प्रताप सार्णिक को नोटिस मिला है और मेरे नाम की चर्चा हो रही है। इन सभी लोगों की महाराष्ट्र में सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका रही है। ये केवल कागज के टुकड़े हैं और कुछ नहीं।

संजय राउत ने कहा कि घर की महिलाओं को निशाना बनाना कायरता की निशानी है। हम किसी से डरने वाले नहीं है और उसी तरह से जवाब देंगे। ED को कुछ कागजात चाहिए थे, जिन्हें हमने समय पर दे दिया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1